बड़ा हादसा: नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूबे, एक ने झाड़ियों सहारे बचाई जान

Big accident: Three children who went to bathe in the river drowned, one saved his life with the help of bushes

TODAY BETUL NEWS :  बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में नदी में नहाने के लिए गए चार दोस्तों को क्या पता था कि उनमें से तीन को अपनी जान गंवाना पड़ जाएगा। यह दर्दनाक घटना बैतूल जिले के सांईखेड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम ढोढरा मोहार की खरपड़ा नदी में मंगलवार को हुई है। नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई और एक ने झाड़ियां पकड़कर अपनी जान बचाई।

सांईखेड़ा थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया ने बताया कि मंगलवार दोपहर में ढोढरा माेहार गांव के पास खरपड़ा नदी में गोंडी गौला निवासी आर्यन पिता प्रेमलाल (11) , ढोढरा मोहार निवासी आयुष पिता राजाराम सरयाम (6), हिमांजय पिता मिलाप कुमरे (10) और शिवम पिता राजू कुमरे (8) नहाने के लिए गए थे। इसी दौरान वे गहरे पानी में जाकर डूबने लगे।तीनों दोस्तों को गहरे पानी में डूबता हुआ देखकर शिवम ने नदी में झाड़ियां पकड़ लीं और जैसे-तैसे नदी के किनारे पर पहुंच गया।इसी दौरान आर्यन, आयुष और हिमांजय नदी के गहरे पानी में डूबने से खुद को बचाते रहे लेकिन वे सफल नहीं हो पाए और डूब गए।

नदी के किनारे पर आए शिवम ने दौड़ लगाई और गांव में पहुंचकर तीनों के डूबने की सूचना परिवार के लोगों को दी। परिजन और ग्रामीण तत्काल ही नदी की ओर भागे। नदी में कहीं पर भी तीनों नजर नहीं आए। ग्राम के तैरना जानने वाले युवक नदी में कूदे और एक के बाद एक तीनों के शव बाहर निकाले। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी डहेरिया के साथ पुलिस अमला भी मौके पर पहुंच गया।

देर शाम तीनों बच्चों के शव बाहर निकालने के बाद पंचनामा कार्रवाई करने के बाद मुलताई के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।डहेरिया ने बताया कि नदी में करीब 6 से 8 फीट गहरा पानी मौजूद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button