बोरवेल में बालिका: सीएम शिवराज के गृह जिले सीहाेर के मुंगावली में गिरी बालिका
MP NEWS : : बैतूल। मध्यप्रदेश में खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाओं से सरकार ने अब तक कोई सबक नहीं लिया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के गृह जिले सीहोर में एक बालिका खुले बोरवेल में गिर गई। सूचना मिलने के बाद प्रशासन और बचाव दल के द्वारा मौके पर पहुंचकर बालिका को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए प्रयास शुरू किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के बड़ी मुंगावली गांव में 300 फीट गहरे बोरवेल में राहुल कुशवाहा की ढाई साल की बच्ची सृष्टि मंगलवार को गिर गई। राहुल के घर के पास ही किसान के खेत में कुछ दिन पहले ही नया बोरवेल कराया गया था लेकिन उसमें पानी न मिलने के कारण गड्ढे को वैसा ही खुला छोड़ दिया था।मंगलवार को दोपहर में सृष्टि अचानक ही बोरवेल के पास पहुंच गई और गड्ढे में गिर गई।
उसे गड्ढे में गिरते हुए उसकी मां ने देखा तो चीख पुकार लगाई। इसके बाद ग्रामीण एकत्र हुए और प्रशासन को सूचना दी गई। जेसीबी की मदद से बोरवेल के दो ओर से गड्ढे की खोदाई का कार्य प्रारंभ किया गया है। प्रशासन के द्वारा आरंभिक जानकारी दी गई है कि सृष्टि करीब 20 फीट की गहराई पर फंसी हुई है। उसे आक्सीजन पहुंचाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि बैतूल जिले के मांडवी गांव में भी बोरवेल में आठ साल के तन्मय काे बचाने के लिए 84 घंटे तक रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया था लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी थी। इसके बाद आमला क्षेत्र में भी एक बच्चा बोरवेल के पास के गड्ढे में गिर गया था। हालांकि उसे सुरक्षित बचा लिया गया था।