बड़ा हादसा : अंधी रफ्तार से टकराईं बाइकें, एक की दर्दनाक मौत, पांच घायल

Big accident: Bikes collided with blind speed, painful death of one, five injured

Big Accident- बैतूल। बैतूल जिले के भैंसदेही थाना क्षेत्र में शनिवार को दोपहर में दर्दनाक हादसा हो गया। दो बाइकों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो जाने से एक युवक की मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए।

दोनों बाइकों पर तीन-तीन युवक सवार होकर अंधी रफ्तार से जा रहे थे। इसी दौरान भैंसदेही -परतवाड़ा मार्ग पिपलना गांव के समीप दाेनों की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर होने के कारण गंभीर चोट आने पर पिपलना खुर्द के निवासी नरेश दहीकर की मौत हो गई।

दो बाइकों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो जाने से राम बारस्कर, राजेश बारस्कर, खटगढ़ निवासी राहुल टेकाड़े, दीपेंद्र जावरकर और नीलेश जावरकर को गंभीर चोट आने के कारण भैंसदेही के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। घायलों में दो युवकों की हालत गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button