सोनाघाटी में महाशिवरात्रि पर हुआ भंडारा
स्व. विश्राम सिंह मवासे की प्रेरणा से शिवालय सोना एचपी गैस सर्विस ने कराया आयोजन
सांसद ने की आयोजन की सराहना
23वें वर्ष में प्रवेश कर चुका महाशिवरात्रि भंडारा
शुद्ध घी का हलवा और 150 किलो चने की प्रसादी का हुआ वितरण
बैतूल। सोनाघाटी की पावन धरती पर स्थित भगवान भोलेनाथ के शिवालय में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। यह विशाल भंडारा शिवालय सोना एचपी गैस सर्विस के संचालक महेंद्र मवासे और देवेंद्र मवासे द्वारा स्व.विश्राम सिंह मवासे (पूर्व विधायक, शाहपुर-घोड़ाडोंगरी क्षेत्र) की प्रेरणा से कराया गया।
भंडारे का शुभारंभ कन्या पूजन से हुआ, जिसके बाद हजारों श्रद्धालुओं कोप्रसाद वितरण किया गया। महेंद्र मवासे और देवेंद्र मवासे ने बताया कि यह भंडारा स्व. विश्राम सिंह मवासे की प्रेरणा से शुरू किया गया था और अब यह 23वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य जिले की खुशहाली और सभी के मंगल की कामना करना है।
हर वर्ष की तरह इस बार भी भंडारे का विस्तार किया गया। इस बार श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से एक कढ़ाई शुद्ध घी का हलवा और 150 किलो चने की प्रसादी तैयार की गई। भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया।
– सांसद ने की सराहना
भंडारे में सांसद भी पहुंचे और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित कर आयोजन की सराहना की। वहीं, गायत्री आरो के संचालक महेंद्र साहू ने श्रद्धालुओं को ठंडे पानी की सेवा देकर पुण्य कार्य में भागीदारी निभाई।
महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर आयोजित भंडारे में भक्तों की भीड़ उमड़ी और सभी ने इस धार्मिक आयोजन में आकर पुण्य लाभ अर्जित किया। आयोजकों ने भविष्य में भी इस परंपरा को और भव्य रूप देने का संकल्प लिया।