Bhagavad Katha : जीवन में अपनी इच्छाओं को घटाने से मिलती है मन को शांति : धर्म पथ गामिनी देवी पूजा किशोरी
Peace of mind is attained by reducing one's desires in life: Dharma Path Gamini Devi Pooja Kishori
छठवें दिन माता वैष्णो देवी की कथा का किया वाचन
बैतूल। चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष में मां कामाख्या देवी संस्थान समिति ग्राम डहुआ के द्वारा नौ दिवसीय मां कामाख्या देवी भागवत कथा का आयोजन 22 मार्च से किया जा रहा है। मुलताई ब्लाक के ग्राम डहुआ में प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से आयोजित मां कामाख्या देवी भागवत कथा के छठवें दिन सोमवार कथावाचक धर्म पथ गामिनी देवी पूजा किशोरी ने माता वैष्णो देवी की कथा का वाचन करते हुए महिषासुर के वध से अवगत कराया।
कथा के पांचवे दिन देवी पूजा किशोरी ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और भगवान श्री कृष्ण के चरित्र को जीवन में उतारने की बात कही। उन्होंने कहा भगवान ने रामावतार में जो कुछ किया, उसके अनुसार जीवन में आचरण करना चाहिए और कृष्णावतार में जो कुछ कहा है, उसका पालन करना चाहिए। उन्होंने सभी को जीवन में अपनी इच्छाओं को घटाने की प्रेरणा दी, क्योंकि जिसके पास संतोष धन है उसके मन में शांति मिलती है और वह प्रसन्न भी रहता है। मां कामाख्या देवी संस्था समिति के पदाधिकारियों ने बताया 22 मार्च से शुरू हुई मां कामाख्या देवी भागवत कथा का 30 मार्च को हवन-पूजन और महा प्रसादी के साथ समापन किया जाएगा। समिति ने सभी धर्म प्रेमियों से भागवत कथा में उपस्थित होने का आग्रह किया है।