Betul Shiv baraat : शिव बारात में उमड़ा आस्था का सैलाब, हजारों श्रद्धालु बने बाराती

वैदिक रीति से संपन्न हुआ शिव पार्वती का विवाह, शिवालय में हुआ रुद्राक्ष का वितरण

बैतूल। बम बम भोले के गगन भेदी जयकारे के साथ महाशिवरात्रि पर्व पर शिव जी की विशाल शिव बारात निकाली गई। थाना महाकाल चौक कोठी बाजार शिवालय से शुरू हुयी बारात नगर भ्रमण के बाद देर शाम वापस शिवालय पर आकर समाप्त हुई। जहां वैदिक रीति के साथ शिव विवाह की परम्परा निभाई गई। सुसज्जित रथ पर दूल्हा रूप में सवार शिव जी को देखने के लिए आस्था का जन सैलाब उमड़ा। बारात में घोड़ों के साथ मनोहारी रूप धारण किए शिवगण, देवगण और झांकियां सम्मिलित रहीं। शिव विवाह देखने के लिए हजारों की संख्या में आस्था का जनसैलाब उमड़ा, शिव बारात में बड़ी संख्या में बैंड बाजा, भांगड़ा, डीजे, घोड़ों के अलावा विभिन्न रूप धारण किए शिवगण व देवगणों के साथ शिक्षण संस्थाओं द्वारा सजाई गई झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। बारात में रुद्राक्ष का भी वितरण किया गया। हालांकि रुद्राक्ष वितरण में अव्यवस्था के चलते समिति ने दूसरे दिन थाना महाकाल चौक स्थित शिवालय में रुद्राक्ष का वितरण किया।

 भूत-प्रेत भी हुए शामिल

महाकाल थाना चौक मन्दिर समिति के संरक्षक अक्षय तातेड़ ने बताया कि शिव बारात में भूत- प्रेत, देवी- देवताओं के हजारों की संख्या में शिव भक्त इस बारात में झूमते हुए नजर आये। भूतों की टोली बैंड बाजा पर नाचते नजर आये। दोपहर के 2 बजे बारात निकलने की तैयारी शुरू की गयी थी। पात्र सजने लगे थे। बारात में भूत प्रेत मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। शिवबारात के मार्ग पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। शिव बारात में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह नाश्ता व पानी भी उपलब्ध कराया जा रहा था। बारात में एक से बढ़कर एक कलाकृति और झांकी प्रस्तुत की गई। इस शिव बारात में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। बारात में झाकी प्रतियोगिता भी रखी गयी थी। जिसमें आर सुनील आर्ट द्वारा महाकाल की प्रतिमा, गुंजन महिला मंडल आमला द्वारा शिव पार्वती का किरदार निभाया गया। इसके साथ ही राहुल प्रजापति नवयुवक काली मंदिर शिवलिंग निर्माण, संस्कार विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा देवी देवताओं के स्वरूप, वूमेंस वर्ल्ड ब्यूटी एक्सेज टिकारी द्वारा साज सज्जा, श्री कृष्णा रामायण मंडल बजरंग मंदिर टिकारी, रुपेश आर्ट द्वारा भोलेनाथ की मनमोहक झाकी बनायी गयी।

Shiv baraat : रामेश्वरम के 22 कुंडों का जल लेकर बारहलिंग पहुंची शिव बारात, पौधों की हुई आरतीयह पढ़े

50 विद्यार्थियों ने किया शस्त्र प्रदर्शन 

समिति के संदीप कौशिक ने बताया कि बैतूल के ख्याति प्राप्त कलाकार सोनू कुशवाह एवं साथियों द्वारा भूत प्रेत चांडाल का प्रदर्शन दिखाया। जय हनुमान व्यायाम शाला गंज एवं ट्रेडिशनल लाठी संघ के विनोद बुंदेले के नेतृत्व में 50 विद्यार्थियों द्वारा शिवकालीन अस्त्र शस्त्र विद्या प्रदर्शन किया गया। बारात में 6 घोड़े एवं बैल, काल भैरव बग्गी पर सवार थे एवं महाकाल की पालकी सुसज्जित फूलों से सजाई गई। अनेक स्थानों पर एनसीसी एवं सनी राजपूत के द्वारा महाकाल को सलामी दी गयी। फोटोग्राफी राहुल डोंगरे ने की। वाद्य यंत्रों में मतुआ संघ चोपना क्षेत्र के रमेश सरकार के बंगाली बाजे, भारत बैंजो धुमाल बैंड लोकेश गायकवाड, उज्जैन भस्म रमैया मंडल झांझ डमरु, नागपुर जय मां संतोषी ब्रास बैंड, शिवमुद्रा नागपुर का पथक बैंड, उज्जैन के कलाकारों द्वारा कड़ाबीम से आतिशबाजी, सुधीर मालवीय द्वारा बारात मार्ग पर रंगोली झंडे तोरण, महिलाओं के लिए डीजे, बैतूल टाक्स द्वारा लाइव प्रसारण, श्री बालकृष्ण आदिवासी डांडिया ग्रुप खामापुर की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button