Ranji women cricketer Preeti Yadav: आज रणजी महिला क्रिकेटर प्रीति यादव की घातक बल्लेबाजी देखेगा बैतूल
अलीशा क्लब जम्मू-कश्मीर की ओर से मैदान पर उतरेंगी रणजी खिलाड़ी प्रीति यादव
Ranji women cricketer Preeti Yadav: बैतूल। स्व. विजय कुमार खंडेलवाल स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता टी20 व्हाइट बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज 31 दिसंबर को रणजी महिला क्रिकेटर प्रीति यादव अलीशा क्लब जम्मू-कश्मीर की ओर से मैदान पर उतरेंगी। लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता दर्शकों को प्रीति यादव की घातक बल्लेबाजी और शानदार खेल को लाइव देखने का मौका मिलेगा।
इस मैच का लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल ‘CricBetul’ पर किया जाएगा, जिससे देशभर के क्रिकेट प्रेमी भी इस शानदार मुकाबले का आनंद ले सकेंगे। बैतूल एकेडमी के तत्वावधान में हो रहे इस टूर्नामेंट में कई अन्य रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रीति यादव ने रणजी स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बैतूल अकादमी के तत्वाधान में आयोजित टूर्नामेंट के पहले मैच की शुरुआत सुबह 9 बजे क्रिश्चियन एकेडमी इंदौर और नागपुर स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबले से होगी।
दूसरा मैच दोपहर 1 बजे अलीशा क्लब जम्मू-कश्मीर और डीसीए हरदा के बीच खेला जाएगा। अलीशा क्लब की ओर से रणजी खिलाड़ी प्रीति यादव मैदान में उतरेंगी, जिनकी आक्रामक बल्लेबाजी का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है। टूर्नामेंट आयोजकों ने इसे सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारी की है। प्रतियोगिता में विजेता टीम को विधायक हेमन्त खंडेलवाल द्वारा 1 लाख 11 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, उपविजेता टीम को 66,666 रुपए। टूर्नामेंट के संरक्षक पुनीत खंडेलवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में रणजी ट्रॉफी और इंडिया लेवल के खिलाड़ी भी हिस्सा लेकर अपना जौहर दिखाएंगे।