Betul sahu samaj : मां कर्मा पालकी यात्रा का नपाध्यक्ष ने किया स्वागत

समाज में जनजागृति फैलाने प्रदेश के सभी जिलों में भ्रमण कर रही यात्रा


बैतूल। तैलिक सामाजिक जनजागृति व मां कर्मा पालकी यात्रा महाशिवरात्रि के अवसर पर बैतूल पहुंची। यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के शहर में पहुंचने पर नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर ने पालकी की पूजा अर्चना कर स्वागत किया। यात्रा गेंदा चौक से कालापाठा स्थित कर्मा मंदिर पहुंची। यहां यात्रा संयोजक रवि किरण साहू की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में समाज के विकास पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रसादी वितरण के साथ यात्रा को रवाना किया गया।
उल्लेखनीय है कि तैलिक साहू जनजागृति यात्रा के संयोजक रविकिरण साहू के नेतृत्व में यात्रा मध्यप्रदेश के सभी जिलों में भ्रमण कर रही है। कर्मा मंदिर में आयोजित बैठक में श्री साहू ने समाज को संगठित होने पर बल दिया। उन्होंने 2 अप्रैल को जंबूरी मैदान भोपाल में सामाजिक महाकुंभ में शामिल होने का आमंत्रण दिया। मां कर्मा साहू समाज नगर समिति बैतूल के अध्यक्ष श्रीराम दियावार ने कार्यक्रम में उपस्थित होने का आव्हान किया।

Betul Shiv baraat : शिव बारात में उमड़ा आस्था का सैलाब, हजारों श्रद्धालु बने बारातीयह पढ़े

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज के संरक्षक बालाराम साहू, किशोर लहरपुरे, राजा साहू, सत्येंद्र साहू, विष्णु सरवैया, मुन्नालाल साहू, भैयालाल साहू, संजय साहू आमला, महेंद्र गुदवारे, अनिल राठौर, राजेश राठौर, आनंद राठौर, महेश राठौर, पदमा साहू रश्मि साहू, विपिन साहू, नवीन साहू, संजू साहू, लोकनाथ साहू, मोटू साहू, केतन साहू, दीपक साहू, लोकेश साहू, रविंद्र गुदवारे, जयकिशोर साहू, किशोरीलाल दियावार, श्रीराम दियावार, दिनकर साहू, शिवदयाल साहू, मुकेश साहू, नरेश लहरपुरे, अनिल साहू पारन्या साहू मूलचंद साहू उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button