Betul News : बैतूल पहुंचे राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री ने सेवा भारती द्वारा संचालित प्रकल्पों का लिया जायजा

Betul News: National Joint General Secretary reached Betul reviewed the projects run by Seva Bharti

स्वास्थ्य शिविर में 48 मरीजों का किया उपचार

बैतूल। सेवा भारती के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री विजय पुराणिक बुधवार 24 मई को एक दिवसीय प्रवास पर बैतूल पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने बैतूल नगर में चल रहे विभिन्न सेवा प्रकल्पों को देखा। रामनगर बस्ती में सेवा भारती चलित चिकित्सालय वाहन द्वारा स्वास्थ शिविर का अवलोकन किया। साथ ही रामनगर बस्ती के शिविर में लगे हुए सभी सहयोगी से चर्चा की एवं रामनगर बस्ती के लिए क्या बेहतर कर सकते है इस विषय पर चर्चा की।

स्वास्थ शिविर सुबह 8 बजे से 11 बजे तक चला जिसमे कुल 48 रोगियों का उपचार किया गया। इस अति सरहनीय कार्य में राम नगर के लोगो ने बढ़ चढ़कर के हिस्सा लिया। वार्ड वासियों ने आश्वासन दिया कि सेवा भारती द्वारा किए जा रहे सभी सेवा प्रकल्पों में बस्ती का पूरा सहयोग राम नगर के प्रत्येक घर से मिलेगा। राम नगर बस्ती प्रमुख तरेंद्र साकरे और गणेश ने कहा पहली बार किसी ने इस बस्ती के लिए सोचा है, आज तक बस्ती में कोई भी ग्रुप या संगठन अपनी सेवा देने नहीं आया। सेवा भारती ने हमे अपना समझा और हमारे लिए सोचा ये बहुत बड़ी बात है।

हमारा सहयोग आजीवन सेवा भारती के लिये रहेगा। सेवा भारती के प्रकल्पों का अवलोकन करने आये श्री पौराणिक के साथ सेवा भारती के पूर्णकालिक एवं नर्मदपुरम विभाग संयोजक करण कौशिक भी उपस्थित रहे। शिविर में सेवा देते हुए बैतूल जिले के अध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल, सचिव दीपेश मेहता, मातृ छाया के सदस्य डॉ.अरुण जयसिंहपुरे, स्वास्थ सेवा देते हुए डॉ. हिमांशु मालवीय एवं मुन्ना यादव, विवेक शर्मा बस्ती के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सेवा बस्तियों में निवास वंचित लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता कैसे पहुंचे इस पर सामूहिक चर्चा की गई।इसके उपरांत विजय पुराणिक सेवा भारती द्वारा संचालित अन्य कार्यों का अवलोकन करने पहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button