Rathore community elections : सुभाष राठौर बने जिला राठौर क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष
लंबे समय से चल रही थी परिवर्तन की लहर, समाज में सुभाष पर जताया विश्वास

Today Betul News : बैतूल। जिला क्षत्रिय राठौर समाज के जिला अध्यक्ष का चुनाव रविवार को मेसी ट्रैक्टर शोरूम बडोरा में निर्वाचन अधिकारी एवं चुनाव संरक्षक की उपस्थिति में संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद के लिए उम्मीद्ववारो ने अपना भाग्य आजमाया। इस चुनावी प्रक्रिया में जिला क्षत्रिय राठौर समाज के 820 सदस्यों ने भाग लिया था, जिसमें 2 वोट रद्द कर दिए गए थे। 467 मत प्राप्त कर सुभाष राठौर खेड़ी अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। गौरतलब है कि प्रतिद्वंदी अनिल राठौर को 350 वोट मिले। ऐसे कुल 118 वोट से सुभाष राठौर ने ज़िलाध्यक्ष का चुनाव जीता।
उल्लेखनीय है कि राठौर समाज में पहली बार अध्यक्ष पद को लेकर चुनाव आयोजित किया गया। इसके पूर्व समाज में आम सहमति से अध्यक्ष पद की घोषणा की जाती रही, पिछले 5 वर्षों तक अनिल राठौर अध्यक्ष रहे हैं। लेकिन इस बार अध्यक्ष पद को लेकर परिवर्तन की लहर चल रही थी, चुनाव प्रक्रिया के तहत सुभाष राठौर पर समाज ने विश्वास जताया।

दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान प्रकिया सम्पन्न हुई। निर्वाचन अधिकारी ने शांति पूर्ण निर्वाचन कराया और सांय 05 बजे के बाद परिणाम की घोषणा की। नव निर्वाचित अध्यक्ष ने सामाजिक उत्थान एवं विकास के लिए कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि संगठन को बनाये रखने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। प्रत्येक मुनष्य जब जन्म लेता है उसके साथ में जाति एवं धर्म साथ आता है। हमारे समाज के कुछ नियम कायदे हैं जिसे हमें पालन करना चाहिये।
उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान के लिए समाज के जागरूक बंधुओं को आगे आना होगा। शिक्षा और एकता ही समाज का उत्थान कर सकती है। चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने पर चुनाव संरक्षक शिवप्रसाद राठौर, नेकराम राठौर, द्वारकाप्रसाद राठौर, चुनाव अधिकारी अशोक राठौर, नरेंद्र राठौर, गणेशचंद्र राठौर, रामदास राठौर, बाबूलाल राठौर ने सभी सामाजिक बंधुओं का आभार व्यक्त किया।