Betul : महिलाओं के लिए हितकारी साबित हो रही नाबार्ड की योजनाएं

NABARD's schemes are proving beneficial for women

ग्राम खापरखेड़ा में महिलाओं को दी गई विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी

बैतूल। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अंतर्गत ग्राम खापरखेड़ा में शनिवार को नाबार्ड द्वारा महिलाओं को विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया। बीएआईएफ संस्था द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें एसएचजी महिलाओ ने सहभागिता की। इस कार्यक्रम में श्रीमती मिनाक्षी प्रधानाचार्य हमलापुर विद्यालय, श्रीमती नीलिमा समाज सेविका, खालिद अंसारी डीडीएम नाबार्ड, श्रीमती कृष्णा साहू, यशवंत चरपे उपस्थित रहे। उन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं/स्व सहायता समूह को पुरस्कृत भी किया गया।


शिविर में महिलाओं को संबोधित करते हुए डीडीएम नाबार्ड खालिद अंसारी ने कहा कि भारत की आत्‍मा गांवों में बसती है, यही वजह है कि इन दिनों नाबार्ड ग्राम विकास पर सबसे अधिक ध्‍यान देती हुई नजर आ रही है। इसके लिए जहां एक ओर तमाम एजेंसियां कार्य कर रही हैं, वहीं इस दिशा में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) जो कार्य कर रहा है, वह अपने आप में बहुत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि नाबार्ड ने महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है। स्वयं सहायता समूह महिला सशक्तिकरण एवं उनके आजीविका के लिए एक सशक्त माध्यम के रूप में उभरा है। इस के माध्यम से महिलाएं ना सिर्फ अपना एवं अपने परिवार का, बल्कि समाज का निर्माण कर रही है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ऐलान, अब मध्यप्रदेश में होंगे कुल 53 जिले… यह पढ़े

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

शिविर के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने आदिवासी नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी, जिसने सभी का मन मोह लिया। वहीं मटकी फोड़, कुर्सी दौड़ सहित अन्य प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम के दौरान विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। उल्लेखनीय है कि बीएआईएफ संस्था द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को आगे बढ़ने प्रोत्साहित किया जाता है। इसके अलावा महिलाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार से भी जोड़ा जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button