बैतूल मंडी भाव: गेहूं के दाम में आई गिरावट, किसान हैरान
बुधवार को एक ही दिन में अचानक 49 रुपये प्रति क्विंटल भाव टूट गए

Today Betul Mandi Bhav: बैतूल। जिले में गेहूं के दामों में बुधवार को अचानक गिरावट आ गई। इससे किसान हैरान-परेशान हो रहे हैं। कृषि उपज मंडी बैतूल में बुधवार को 13 हजार 124 बोरा गेहूं की आवक हुई लेकिन व्यापारियों ने 2451 रुपये के उच्चतम मूल्य की बोली लगाई। गेहूं का न्यूनतम मूल्य 1940 रुपये प्रति क्विंटल रहा और प्रचलित मूल्य 2050 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
मंगलवार को गेहूं का उच्चतम मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल था। एक ही दिन में अचानक 49 रुपये प्रति क्विंटल भाव टूट जाने से किसान बेहद चिंतित हो रहे हैं।
देखें आज मंडी में किस उपज के क्या दाम रहे-





