Illegal teak seized: गोनीघाट में 80 हजार से अधिक की अवैध सागौन जब्त

दक्षिण बैतूल वनमंडल की बड़ी कार्रवाई

बैतूल। दक्षिण बैतूल (सा.) वनमंडल द्वारा ग्राम गोनीघाट में अवैध रूप से संग्रहित सागौन पर बड़ी कार्रवाई की गई। वनमंडलाधिकारी दक्षिण बैतूल विजयानन्तम टी.आर. के मार्गदर्शन में उपवनमंडलाधिकारी आमला देवानंद पाण्डेय द्वारा जारी सर्च वारंट के तहत वन परिक्षेत्र अधिकारी ताप्ती दयानंद डेहरिया और वनमंडल स्तरीय उड़नदस्ता दल ने संयुक्त रूप से छापामार कार्यवाही की।

छापे के दौरान ग्राम गोनीघाट के राजाराम यादव के घर से 10 नग सागौन लकड़ी जब्त की गई, जिसका कुल घन मीटर 0.757 और अनुमानित मूल्य 50 हजार 164 रुपये आंका गया। इस मामले में वनोपज (व्यापार विनियमन) अधिनियम 1969 के तहत वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। वहीं, महेश यादव के घर पर छापामारी के दौरान 6 नग सागौन लकड़ी बरामद की गई, जिसकी मात्रा 0.246 घन मीटर और अनुमानित कीमत 9474 रुपये बताई गई। इसके अलावा, मकान में लगी 19 नग सागौन लकड़ी भी जब्त की गई, जिसका कुल घन मीटर 0.473 और अनुमानित मूल्य 19 हजार 724 रुपये आंका गया। इस मामले में भी वनोपज (व्यापार विनियमन) अधिनियम 1969 के तहत वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया।

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में उड़नदस्ता प्रभारी राजेश शर्मा, वनपाल ओमकारनाथ मालवीय, परिक्षेत्र सहायक प्रदीप परिहार, इंद्रदेव बारस्कर, पंकज राठौर, वनरक्षक अनिता सलामे और प्रियंका नागले की महत्वपूर्ण भूमिका रही। फिलहाल मामले की जांच जारी है, और वन विभाग इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button