Betul Mandi Bhav : मंडी में गेहूं के दामों में नही आ रही तेजी
बैतूल मंडी भाव-19 मई 2023
Today Mandi Bhav : बैतूल। इस बार गेहूं के दामों में तेजी का इंतजार कर रहे किसानों को निराश होना पड़ रहा है। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी बंद हो रही है लेकिन मंडी में गेहूं के भाव बढ़ नही रहे हैं।
शुक्रवार को कृषि उपज मंडी में गेहूं के प्रचलित दाम 2190 रुपये रहे। न्यूनतम दाम 1950 और अधिकतम 2460 रुपये प्रति क्विंटल रहे। गुरुवार को मंडी में गेहूं के न्यूनतम दाम 2090 रुपये प्रति क्विंटल थे जो शुक्रवार को और कम हो गए।