Betul bjym News : नव मतदाताओं, प्रभावशाली युवाओं को भाजयुमो से जोड़ने का किया जाएगा प्रयास
Efforts will be made to connect new voters, influential youth with BJYM
बैतूल। भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है. पार्टी अब युवाओं को जोड़ने की तैयारी में है। इसके लिए बीजेपी युवा चौपाल का आयोजन कर रही है। जिसकी जिम्मेदारी पार्टी ने भाजपा युवा मोर्चा को सौंपी है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे के नेतृत्व में युवा चौपाल का आयोजन हो रहा है।
- सरकारीFraud : नौकरी लगाने के नाम पर ले लिए एक लाख, नौकरी भी नहीं मिली, पैसा मांगने पर दे रहा धमकी…यह पढ़े
जिलाध्यक्ष ने बताया कि भाजयुमो मध्यप्रदेश के निर्देश पर प्रत्येक जिले में मंडल तथा बूथ स्तर तक युवा चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इस तारतम्य में युवा मोर्चा बैतूल के जिला महामंत्री एवं युवा चौपाल अभियान के बैतूल ग्रामीण मंडल प्रभारी अंशुल राजपूत के नेतृत्व में बैतूल ग्रामीण मंडल के ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ में युवाओ से युवा चौपाल के माध्यम से संवाद कर सुझाव प्राप्त किए युवाओं के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
युवा मोर्चा जिला महामंत्री अंशुल राजपूत ने युवाओ को सम्बोधित करते हुए अब की बार 200 पार, युवा मोर्चा है तैयार नारा दिया। जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे ने कहा कि पार्टी की रीति-नीति से युवाओं को जोड़ने और सरकार की युवा नीति बूथ के यूथ तक पहुंचाने की जिम्मेदारी मोर्चा कार्यकर्ताओं की है। सभी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर अपने जिलों के सभी बूथों को सशक्त कर भाजपा की महाविजय को सुनिश्चित करना है। युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि युवा नीति प्रदेश के सभी युवाओं तक पहुंचे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष महेश्वर सिंह चंदेल, किसान मोर्चा जिला मंत्री राजू राठौर, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष निमेष नासेरी, कोषाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह चंदेल, जितेन्द्र राठौर, महेश पाठा, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह चौहान, खेडीसांवलीगढ नगर अध्यक्ष हेमंत राने, मंडल महामंत्री अलकेश महस्की, उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह जी, सिद्धार्थ अग्रवाल, मंत्री वैभव ठाकरे, नारायन यादव, विजय बोकडे एवं युवामोर्चा के कार्यकर्ताओं एवं युवा उपस्थित रहे।