Betul Audition : डांस, रैप और मॉडलिंग के ऑडिशन 28 को
Betul Audition: Dance, rap and modeling audition on 28
नेशनल लेवल पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होने का मिलेगा मौका
बैतूल। गावा मॉडलिंग एजेंसी और साहित्यिक उड़ान के बैनर तले आगामी 28 मई को जिला मुख्यालय के सदर स्थित विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय में डांस, रैप और मॉडलिंग का ऑडिशन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक रखा गया है। इस संबंध में प्रतियोगिता की मध्य प्रदेश इंचार्ज आनर- डायरेक्टर शिखा महोबिया ने बुधवार प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया इस ऑडिशन में चयनित प्रतिभागियों को नेशनल लेवल पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा।
इसके अलावा 30 मई को यूनाइटेड स्कूल ऑफ परफार्मिंग आर्ट भोपाल शहर में भी सुबह 10 से शाम 6 बजे तक मॉडलिंग, डांस और रैप के ऑडिशन लिये जायेंगे।ऑडिशन जानेमाने डायरेक्टर और फाउंडर SKKRDA ईवेंट इंडिया सोनू तनेजा, मॉडल व अभिनेत्री खुशी वर्मा, जानेमाने लेखक व फाउंडर साहित्यिक उड़ान राजेश तन्हा, वीडियो डायरेक्टर अशोक जटोरिया और मशहूर गायक सतीश भगत के नेतृत्व में लिए जाएंगे। नेशनल लेवल विजेता गावा मिस्टर इंडिया, गावा मिस इंडिया, गावा मिसेस इंडिया को एक-एक लाख रुपये से पुरुस्कृत किया जाएगा, जबकि गावा डांसर व गावा रैपर को 50-50 हजार रुपये से पुरुस्कृत किया जाएगा।
ये ऑडिशन उज्जैन और इंदौर शहर में भी लिये जाएगे। ऑडिशन से संबंधित अधिक जानकारी www.skkrdaeventindia.com पे जाकर प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 7049568065, 6006600337, 6005723003 पर भी संपर्क कर सकते हैं।