Accident: ट्रैक्टर बाइक की भिड़ंत: घायल युवक की मौत
बैतूल। आमला में बीते दिनों बाइक ट्रैक्टर की भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल हुए युवक की शुक्रवार 17 फरवरी को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय युवक देवेश आमला बोड़खी का रहने वाला था। विगत 14 जनवरी को वह बाइक से अपने खेत जा रहा था इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर से युवक की जोरदार भिड़ंत हो गई थी।
यह भी पढ़ें:Shikayat : 2 लाख जमा करवाने के बाद निकाल लिया ट्रांसफार्मर, दर्ज किया चोरी का प्रकरण
घटना के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे तत्काल आमला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। हालात अति गंभीर होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था, जिला अस्पताल में भी युवक की हालत में सुधार नहीं होने के चलते युवक के परिजनों ने उसे नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया था। इसके बावजूद युवक की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। परिजनों ने इसके बाद वापस जिला अस्पताल में युवक को भर्ती करा दिया था, जहां पर युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी। शुक्रवार को युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में युवक का पैर फैक्चर हो गया था, वहीं सर में गंभीर चोट आई थी जिसके चलते उसकी मौत हो गई। मृतक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।