Accident News Betul: टीका करने जाते समय बोलेरो जीप पलटी, 10 घायल, तीन गंभीर
Accident News Betul:

Accident News Betul: बैतूल। जिले के चारगांव से बेटे का टीका करने के लिए पांढुरना जा रहे परिवार के लोग बोलेरो जीप पलट जाने से घायल हो गए। सभी को मुलताई अस्पताल में भर्ती किया गया जहां से तीन को गंभीर हालत होने से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चारगांव के उइके परिवार के प्रीतो का विवाह पांढुरना में तय किया गया है। रविवार को टीका कार्यक्रम होने के कारण उइके परिवार बेटे को लेकर जीप से पांढुरना जा रहे थे। रास्ते में ग्राम बरई के पास अचानक बोलेरो जीप का एक टायर फट गया, जिससे जीप सड़क पर पलट गई। जीप में सवार 10 लोग घायल हो गए। घायलों में चारगांव निवासी कमलेश, छोटू , भागीरथी बाई, दशरथ, प्यारे, गोदावरी बाई, कुलदेवी बाई, गंगा बाई, लक्ष्मी बाई, रामकेश दीपिका के साथ प्रीतो उईके शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।