Accident: बाइक आपस में टकराईं, बैतूलबाजार के विनोद ठाकुर की मौत
बैतूल। बैतूलबाजार से बडोरा मार्ग पर गुरुवार रात दो बाइक आपस में टकरा गईं। इससे बाइक सवार बैतूलबाजार निवासी विनोद ठाकुर की दर्दनाक मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: कन्याओं को दान में दिया घटिया सामान, परीक्षण के नाम पर लीपापोती
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विनोद ठाकुर बैतूल से बैतूल बाजार अपने घर बाइक से आ रहे थे। इसी दौरान वेयर हाउस के पास मिलानपुर की ओर से आ रहे स्कूटी सवार की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोर से हुई कि बाइक पर सवार विनोद ठाकुर और स्कूटी चालक सड़क पर गिर गए। सिर में गंभीर चोट आने की वजह से विनोद ठाकुर को 108 की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। स्कूटी सवार को भी गंभीर चोट आई लेकिन वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर विवेचना शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Accident: ट्रैक्टर पलटा, चालक घायल, बाइक दुर्घटना में युवक जख्मी