Betul Collector’s action: बैतूल कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के 21 सुपरवाइजर्स को थमाए शोकाज नोटिस

Betul Collector’s action: बैतूल : कलेक्टर   नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने विगत दिवस हुई महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्रों में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पूर्ति नहीं पाए जाने पर 21 सुपवाईजरो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सुपरवाइजरों द्वारा आगामी सात दिवस में संतुष्टि जनक जवाब नहीं दिए जाने पर कलेक्टर  ने अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा महिलाओं को प्रथम प्रसव के लिये प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के रूप में तीन किश्तो में राशि 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। गर्भवती महिलाओं के लिये प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना महती योजना है, जिसमें निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति न होने पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा दोषी सुपरवाईजरों को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिवस में जवाब मांगा है।

इन सुपरवाइजरों को दिया नोटिस

कार्य में लापरवाही पाए जाने के कारण कलेक्टर   सूर्यवंशी ने बाल विकास परियोजना भैंसदेही से  पार्वती वाडेकर,  सुखिया फेन्ड्रे,   मनीषा खातरकर,  सुनिता कास्दे,  सुनिता सैलू,  बबीता सावकर एवं परियोजना-आमला से   रौशनी धुर्वे,   देवा बेले,  वर्षा पवांर,  पुष्पा तिवारी एवं परियोजना-मुलताई से   सरोज जगदेव, परियोजना- प्रभातपटटन से   गीता सोलंकी एवं परियोजना शाहपुर से   ज्योति बनवारी,   मंजू राजपूत,  माधवी धरसर एवं परियोजना घोडाडोंगरी से  रधिया अहाके,  सरोज चौरे एवं परियोजना-बैतूल ग्रामीण से  बबीता वर्मा,  ज्योति भालेकर एवं परियोजना-बैतूल शहर से   राखी शानचंदानी,   गुन्ता उईके को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इन सुपरवाईजरों के आगामी सात दिवस में नियंत्रणकर्ता अधिकारी के माध्यम से जवाब प्राप्त न होने/जवाब तुष्टिपरक न होने की दशा में नियमानुसार एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button