Debate competition organized: खेड़ीकोर्ट में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित
बैतूल। प्रियदर्शनीय कान्वेंट स्कूल, खेड़ीकोर्ट में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर ए.आई. के लाभ और हानि विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के प्रायोजन एवं स्वयंसेवी संस्थाएं महासंघ, मध्यप्रदेश के सहयोग से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अनूप कुमार जैन भोपाल के द्वारा किया गया। डॉ. खुशराज धोटे स्वयंसेवी संस्थाएं महासंघ, म.प्र. अतिथि रहे। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विज्ञान की उपयोगिता, नवाचार और शोधात्मक सोच को प्रस्तुत किया, जिससे उनका वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित हुआ।
कार्यक्रम में शा.उच्च.मा.विद्या.खेडीकोर्ट एवं पौनी के प्राचार्य कृष्णकांत पंडोले, कृष्णकुमार बनकर, सी.ए.सी. रविंद्र देशमुख, सतीश उघडे, पूर्व सरपंच सुरेश करोले, पूर्व उपसरपंच युवराज खंडाग्रे, संजय पटेल, विजय देशमुख अन्य गणमान्य अतिथि, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किए गए। संस्था के प्रबंधक सतीश कुमार उघडे को पूर्व सरपंच सुरेश करोले द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन उत्तमराव मगरदे ने किया।