समर्थ दियावार ने सीबीएसई 10वीं में 94.4% अंक के साथ रचा कीर्तिमान
परिवार और समाज का मान बढ़ाया

बैतूल। सीबीएसई 10वीं के परीक्षा परिणाम में आरडी स्कूल के छात्र समर्थ दियावार ने 94.4% अंक हासिल कर अपने परिवार और साहू समाज को गौरांवित किया है। उन्होंने विशेष रूप से मैथमेटिक्स में 100% अंक प्राप्त किए, जिससे उनकी शैक्षणिक उपलब्धि और भी खास हो गई है। समर्थ तीन साल से स्टेट लेवल पर स्केटिंग में भी प्रतिभागी हैं।
समर्थ ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, भूपेश दियावार, मनीषा दियावार, बहन मिताली दियावार, स्कूल शिक्षकों और माहेश्वरी कोचिंग के मार्गदर्शन को दिया है। उन्होंने बताया कि उनकी रुचि स्केटिंग में भी है और वे राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल करने का लक्ष्य रखते हैं। समर्थ के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर स्कूल के शिक्षकों और परिवार के सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।





