Karmkar Mandal panjiyan news : भवन एवं अन्य संनिर्माण मजदूर संघ की बैठक आयोजित
मजदूरों को ई-श्रमिक कार्ड बनवाने प्रेरित करने बनाई रूपरेखा
बैतूल। भारतीय मजदूर संघ से संबद्धता प्राप्त भवन एवं अन्य संनिर्माण मजदूर संघ के द्वारा जिला कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया।
भवन एवं अन्य संनिर्माण मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष पंजाब राव गायकवाड़ ने बताया भवन निर्माण का कार्य करने वाले मजदूरों को भवन निर्माण कर्मकार मंडल में पंजीयन कराने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बैठक आयोजित कर मजदूरों को ई-श्रमिक कार्ड बनवाने प्रेरित करने रूपरेखा बनाई गई। इसके अलावा ई श्रमिक कार्ड बनवाए और आगे बढ़े का नारा दिया गया।
उन्होंने जिले के सभी श्रमिकों-मजदूरों से अपना पंजीकरण भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण में कराने की अपील की है ताकि, बच्चों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। पंजीयन के लिए ग्रामीण मजदूरों को अपने क्षेत्र पंचायत व जनपद पंचायत व शहरी क्षेत्र के निर्माण श्रमिक संबंधित नगर पंचायत, नगर पालिका में आवेदन कर अपना ई श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं। बैठक में पर भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख राजेश मंसूरिया, भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष पंजाब राव गायकवाड़, जिला मंत्री विनय डोंगरे, रुपलाल गोहे, मिरचंद साहू, राजेन्द कनेरे, प्रकाश वंजारे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।