Yuva Chaupal : नवीन मतदाताओं को साधने की बनाई योजना
Plan made to help new voters in Yuva Chaupal
युवा चौपाल में नवीन मतदाताओं को साधने की बनाई योजना
बैतूल। ग्राम बारव्ही में बुधवार युवा चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने चौपाल में शामिल युवाओं को सरकार की युवा नीति एवं सभी महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी। युवा चौपाल में भाजयुमो जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे, जिला सोशल मीडिया प्रभारी राहुल वडुकले, जिला कार्यसमिति दुर्गेश वर्मा, बैतूल बाजार मंडल उपाध्यक्ष रवि सोनारे,अनुज सोनी, सह कोषाध्यक्ष, महामंत्री कपिल डांगे एवं ग्राम के सभी युवा साथी उपस्थित रहे।
- Weather News: बैतूल सहित 21 जिलों में अगले 24 घंटे में वर्षा और गरज के साथ वज्रपात होने की चेतावनी… यह पढ़े
बैठक को संबोधित करते हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे ने कहा कि जी 20 सम्मेलन का प्रतिनिधित्व भारत कर रहा है जो हम करोड़ों युवा भारतीयों के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत, समृद्ध भारत, सक्षम भारत, व विकसित भारत के सपनों को हम युवाओं को साकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी की रीति-नीति से युवाओं को जोड़ने और सरकार की युवा नीति बूथ के यूथ तक पहुंचाने की जिम्मेदारी मोर्चा कार्यकर्ताओं की है। सभी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर सभी बूथों को सशक्त कर भाजपा की महाविजय को सुनिश्चित करना है।
मोर्चा कार्यकर्ता नव मतदाताओं के बीच जाकर उनसे सतत संवाद और संपर्क बनाएं। उन्हें पार्टी और सरकार की नीतियों, योजनाओं और विकास कार्य भी बताएं, क्योंकि नव मतदाताओं ने कांग्रेस काल के दुरावस्था का दौर नहीं देखा है। उन्होंने कहा कि मोर्चा मिशन 2023 और 2024 की दृष्टि से यूथ कनेक्ट कार्यक्रम में हर पंचायत पर युवा चौपाल के माध्यम से बूथ के हर नवमतदाता को पार्टी से जोड़ें और उन्हें कांग्रेस के कुशासन और भाजपा के सुशासन से भी अवगत कराएं। अंत में बैतूल बाजार मण्डल युवा चौपाल प्रभारी राहुल वडुकले ने आने वाले विधानसभा चुनाव में अबकी बार 200 पार का नारा दिया।