Yogesh Kumar became bodybuilding champion: 70 किलोग्राम भार वर्ग में पूर्व सैनिक योगेश कुमार बने बॉडीबिल्डिंग चैंपियन

फौलादी इरादे, संघर्ष और अनुशासन से बॉडीबिल्डिंग में लहराया परचम

बैतूल। दिलबहार चौक गंज में 9 फरवरी को आयोजित स्टेट लेवल बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में एसपी रॉयल जिम के संचालक और पूर्व सैनिक योगेश कुमार ने अपनी शानदार फिटनेस और परफेक्ट बॉडी प्रपोर्शन के दम पर 70 किलोग्राम भार वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। है। उनके छोटे भाई विजय कुमार पोटफोडे (टीआरएफ) ने भी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 60 किलोग्राम भार वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं ने बताया कि इस उपलब्धि में उनके छोटे भाई प्रशांत (टीबीएफ) की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पूर्व सैनिक योगेश कुमार ने बताया उन्होंने अपनी फिटनेस को संवारने और बॉडीबिल्डिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कठोर परिश्रम किया।

– मोस्ट मस्कुलर का खिताब भी जीत चुके हैं योगेश कुमार

यह पहला मौका नहीं है जब योगेश कुमार ने अपनी फिटनेस का लोहा मनवाया हो। इससे पहले संभाग स्तरीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में भी वे अपनी मजबूत मांसपेशियों और शानदार प्रदर्शन के दम पर ‘मोस्ट मस्कुलर’ का खिताब जीत चुके हैं। योगेश कुमार ने यह साबित कर दिया कि अगर अनुशासन, समर्पण और मेहनत के साथ कोई लक्ष्य तय किया जाए, तो सफलता अवश्य मिलती है। उनकी इस शानदार जीत पर बैतूल के खेल प्रेमी, फिटनेस ट्रेनर्स और जिम प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button