won the title of most muscular: संभाग स्तरीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में बैतूल के योगेश ने जीता मोस्ट मस्कुलर का खिताब
सेवानिवृत्ति सैनिक ने 70 किलोग्राम वर्ग में किया स्वर्ण पर किया कब्जा
बैतूल। हरदा जिले में विगत 20 जनवरी को आयोजित संभाग स्तरीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में बैतूल के योगेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। योगेश कुमार रिटायर्ड फौजी और एसपी रॉयल जिम के ओनर हैं, उन्होंने 70 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।
इतना ही नहीं, उन्होंने पूरी प्रतियोगिता में मोस्ट मस्कुलर का खिताब भी अपने नाम कर लिया। उनका यह प्रदर्शन बैतूल जिले के साथ पूरे संभाग के लिए गर्व का विषय है। योगेश कुमार ने अपनी मेहनत और लगन से साबित कर दिया कि फिटनेस और दृढ़ निश्चय से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
हरदा की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में क्षेत्र के कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, लेकिन योगेश कुमार अपनी शानदार मांसपेशियों और परफेक्ट बॉडी प्रपोर्शन के कारण जजों और दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे। योगेश कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और जिम के सदस्यों को दिया, जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया। उनकी इस उपलब्धि पर जिम के सदस्यों में हर्ष का माहौल है। योगेश कुमार की इस सफलता ने बैतूल के युवाओं को फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में प्रेरित करने का काम किया है। उनका कहना है कि फिटनेस शारीरिक और मानसिक मजबूती के लिए भी जरूरी है।