17 homestays will start from January: सतपुड़ा की वादियों में मिलेगा गांव का सुकून
बज्जरवाड़ा और बांचा में जल्द शुरू होंगे 17 होमस्टे
बैतूल। सतपुड़ा की घनी वादियों में बसे बैतूल जिले के ग्राम बज्जरवाड़ा और बांचा में पर्यटकों के लिए होमस्टे की सुविधा शुरू हो रही है। पर्यटन बोर्ड भोपाल के सहयोग और बैक टू विलेज संस्था के प्रयासों से यह योजना लागू की गई है। इन आदिवासी बाहुल्य गांवों में पर्यटक प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के साथ-साथ देशी व्यंजनों, आदिवासी संस्कृति, पारंपरिक कलाकृतियों और वेशभूषा का अनुभव कर सकेंगे। ग्राम बज्जरवाड़ा में आठ और ग्राम बांचा में नौ होमस्टे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। पर्यटकों को यहां सतपुड़ा की हरियाली, शांति और गांव के जीवन का अनुभव मिलेगा।