Vishwakarma Jayanti Festival: विश्वकर्मा जयंती महोत्सव की तैयारी शुरू, महिलाएं भी लेंगी बाईक रैली में हिस्सा
सहयोग राशि जुटाने में महिलाओं की अहम भूमिका, महोत्सव को भव्य बनाने की तैयारी
बैतूल। विश्वकर्मा बढ़ई समाज समिति जिला बैतूल के महिला मंडल की महत्वपूर्ण बैठक 29 जनवरी को विश्वकर्मा मंदिर गंज में आयोजित की गई। बैठक में तीन दिवसीय विश्वकर्मा जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 8, 9 और 10 फरवरी को होने वाले भव्य आयोजन में महिलाओं की विशेष भागीदारी होगी। सबसे पहले 2 फरवरी, रविवार को महिलामंडल द्वारा सामाजिक महिलाओं का सामूहिक हल्दी कुमकुम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए घर-घर जाकर निमंत्रण देने की जिम्मेदारी भी महिलाओं ने ली।
बैठक में यह भी तय किया गया कि 10 फरवरी को आयोजित होने वाली बाइक रैली में महिलाएं भी हिस्सा लेंगी। महिला मंडल जिला अध्यक्ष अर्चना बल्लु मालवी ने बताया कि पूरे जिले से महिलाएं इस रैली में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी। साथ ही जयंती महोत्सव को बड़े उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी की जा रही है। हल्दी कुमकुम कार्यक्रम के दौरान महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। महोत्सव की व्यवस्थाओं जैसे बैठक व्यवस्था, पंजीयन और स्वागत की जिम्मेदारी भी महिलाओं ने स्वयं ली है। जयंती महोत्सव को सफल बनाने के लिए सहयोग राशि जुटाने का संकल्प भी लिया गया। महिला मंडल जिला अध्यक्ष अर्चना बल्लु मालवी ने 5500 रुपये, पूर्व अध्यक्ष सुषमा सुभाष मालवी ने 5100 रुपये, महिलामंडल प्रमुख ममता बबलु मालवी ने 3100 रुपये, संरक्षक विमला लक्ष्मीनारायण मालवी ने 3500 रुपये, गायत्री गणेश मालवी उपाध्यक्ष ने 1500 रुपये, पुष्पा शशिकांत मालवी कोषाध्यक्ष ने 1500 रुपये, उषाकिरण मालवी ने 1100 रुपये, कविता उमाकांत मालवी ने 1100 रुपये, रामकुमारी मालवी बडोरा ने 1100 रुपये, अलका मालवी ने 1100 रुपये, रानू निशा हर्ष मालवी ने 1100 रुपये, नीलिमा विष्णुकांत मालवी ने 1100 रुपये, रजनी राजेश मालवी ने 1100 रुपये, हेमलता बद्री प्रसाद मालवी ने 1100 रुपये, गीता महेश मालवी कोसमी ने 1100 रुपये, विजेता कोमल मालवी ने 1100 रुपये, ममता विवेक मालवी ने 1100 रुपये, अंजली मालवी (कोसमी) ने 1500 रुपये सहयोग राशि देने की घोषणा की। बैठक में उपस्थित सभी महिलाओं ने एकमत होकर सामाजिक बंधुओं से अपील की कि वे भी कम से कम 1100 रुपये की सहयोग राशि देकर इस आयोजन को सफल बनाएं। इस बार के विश्वकर्मा जयंती महोत्सव में अधिक से अधिक सहयोग राशि एकत्रित कर भेंट करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, हल्दी कुमकुम और जयंती महोत्सव में भाग लेने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। महिलामंडल ने जिलेभर की सभी सामाजिक महिलाओं से हल्दी कुमकुम और तीनों दिन के महोत्सव में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने की अपील की है।