Women celebrated Haldi Kumkum: जाकिर हुसैन वार्ड के हनुमान मंदिर में महिलाओं ने मनाया हल्दी कुमकुम

समाजसेविका दीपाली निलय डागा ने किया प्रतिभागियों को पुरस्कृत 

बैतूल। नगर के डॉक्टर जाकिर हुसैन वार्ड स्थित हनुमान मंदिर में प्रगति सोशल वेलफेयर समिति द्वारा हल्दी कुमकुम कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में समाजसेविका श्रीमती दीपाली निलय डागा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। माता रानी की पूजा के साथ सभी महिलाओं को हल्दी कुमकुम लगाया गया और सुहाग सामग्री दी गई। इस दौरान भक्ति भजनों की प्रस्तुति ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।

महिलाओं के मनोरंजन के लिए खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़ और मटकी फोड़ जैसे खेल शामिल थे। विजेताओं को श्रीमती दीपाली निलय डागा द्वारा इनाम वितरित किए गए। प्रतियोगिता में प्रीति, रेखा, और माया पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रितु अमझरे, नीलू मालवीय और योगिता बेडरे ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि शीतल, रानी खवादे और पूजा को तृतीय स्थान मिला।

समिति की अध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने हल्दी कुमकुम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह हमारी परंपरा और संस्कृति का हिस्सा है, जिसमें हम सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं। समिति की सचिव और वार्ड पार्षद नंदिनी तिवारी ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए महिलाओं को अपने आसपास सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और बीमारियां भी कम होती हैं।

समिति की माया पाल और प्रीति ने कार्यक्रम में आई महिलाओं का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। आरती यादव ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति की सदस्य मीना जेधे, कल्पना आर्य, प्राची दुबे, संगीता कमाविसदार, ललिता गुप्ता, पुष्पा सूर्यवंशी, संगीता यादव, रेखा मालवीय, रानू प्रजापति, कांति मिश्रा, माया पाल, प्रीति वर्मा, नीलू मालवीय, रेखा अहिरवार और आरती यादव का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में समिति की उपाध्यक्ष संगीता कमाविसदार ने सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन ने परंपरा, भक्ति और उत्साह का एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button