Electricity Bill Seving : गर्मी में एसी, फ्रिज और कूलर से कैसे बचाएं बिजली, जानिए सटीक उपाय

How to save electricity from AC, fridge and cooler in summer, know the exact solution

बैतूल। गर्मी आते ही ठंडी हवा और ठंडा पानी सबको भाता जरूर है लेकिन घर के मुखिया को बिजली के तेजी से घूमते मीटर की गर्मी पसीना छुड़ाने लगती है। मार्च महीने से ही कूलर, पंखे और AC ऑन करने की नौबत आ जाती है। पर महीने का बिजली बिल जब आता है तो खपत कम करने के रास्ते खोजे जाते हैं। बहुत कम लोग ही कुछ घंटे ठंडी हवा का सुख छोड़कर बिजली की कुछ खपत कम कर पाते हैं लेकिन जैसे ही दिन का तापमान बढ़ता है वैसे ही खपत भी तेजी से बढ़ने लगती है।

ऐसे में बिजली कंपनी के द्वारा लोगों को बिजली की खपत कम करने के कुछ आसान उपाय बताए जा रहे हैं।
आइए जानते हैं खपत कम करने के लिए किन बातों का ध्यान रखेंगे तो राहत मिलेगी…

AC चला रहे हों तो ऐसा करें:

एसी के टेम्प्रेचर को 24 से 26 डिग्री के बीच सेट करें।
इससे नीचे टेम्प्रेचर करने पर एसी के कंप्रेशर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।
एसी ज्यादा देर तक चलता है, इसलिए बिजली भी ज्यादा खर्च होती है और आपका बिल ज्यादा आता है। एसी के साथ-साथ कमरे में पंखा भी चलाएं।
एसी के एयर फिल्टर को हर 10-15 दिन में अच्छी तरह धोकर साफ करें।
फिल्टर में धूल जमने में आपको पूरी ठंडक नहीं मिलती और आपको एसी ज्यादा देर तक चलाना पड़ता है। एसी वाले कमरों के खिड़की-दरवाजे एसी चलने के दौरान मजबूती से बंद रखें। यदि दरवाजे-खिड़कियों में झिरियां हों तो उन्हें थर्मोकोल आदि का इस्तेमाल कर सील कर दें।

कूलर इस्तेमाल करने वालों के लिए यह है उपाय:

कूलर से पूरी ठंडक पाने के लिए जरूरी है कि कूलर जितनी हवा फेंक रहा है, उतनी हवा कमरे से बाहर निकलने का भी पूरा इंतजाम हो। कूलर के पैड यदि खराब हो गए हैं तो उन्हें बदलवा लें। कूलर के पंखे और पंप की ऑइलिंग, ग्रीसिंग करा लें। कूलर के पंखे के कंडेंसर की जांच जरूर कराएं।
कूलर के रेगुलेटर की भी जांच कराएं। इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर से बिजली कम खर्च होती है।

पंखे इस्तेमाल करने वालों के लिए यह जरूरी:

घर के सब पंखों की सर्विसिंग करा लें। खराब कंडेंसर, बाल बेयरिंग इत्यादि को तुरंत बदलवा लें। पंखे में इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का इस्तेमाल करें।

फ्रिज चलाने वाले यह ध्यान रखें:

रेफ्रिजरेटर में कोई खराबी न भी दिखाई दे रही हो तो गर्मी का मौसम ठीक से शुरू होने के पहले रेफ्रिजरेटर की जांच करा लें। रेफ्रिजरेटर का दरवाजा बार-बार न खोलें। रेफ्रिजरेटर का दरवाजा ज्यादा देर तक न खुला रखें। दरवाजा बार-बार खुलने या ज्यादा देर खुला रहने से कंप्रेशर को फ्रिज का टेम्प्रेचर बनाए रखने में ज्यादा मेहनत लगती है। कंप्रेशर ज्यादा चलने से आपका बिजली बिल बढ़ता है। एकदम गर्मागर्म खाना या दूध फ्रिज में न रखें। ऐसा करने से भी कंप्रेशर को ज्यादा देर चालू रहना पड़ता है और आपका बिजली बिल बढ़ता है।

सबके लिए कुछ जरूरी टिप्स:

अपने घर में बिजली की वही वायर और फिटिंग्स इस्तेमाल करें, जिन पर आईएसआई का मार्क है।
वायरिंग पुरानी/खराब होने से भी बिजली ज्यादा खर्च होती है और घर में आग लगने का खतरा हो सकता है।
बिजली की मरम्मत का काम लाइसेंसधारी ठेकेदार/इलेक्ट्रिशियन से ही कराएं। सर्टिफिकेट/लाइसेंस देखने की मांग करें। घर में हर जगह ऊर्जा दक्ष एलईडी लाइट का ही इस्तेमाल करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button