Bad Word: आमला विधायक के बिगड़े बोल, जनता नही समझ पाई किसे कह रहे भला–बुरा
Bad Word: आमला विधायक के बिगड़े बोल, जनता नही समझ पाई किसे कह रहे भला–बुरा
बैतूल। आमला विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में रविवार को वायरल हुआ है। आमला में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक पंडाग्रे अपने व्यक्तित्व के विपरीत भाषण देते नजर आए। उनके बिगड़े बोल का एक बार उन्हें स्वयं भी अहसास हुआ तो जनता से माफी भी मांगी। इसके बाद दोबारा से उन्होंने मंच से ही जमकर अपनी भड़ास निकाली। कार्यक्रम में मौजूद जनता यह समझ नही पाई कि आखिर ये बिगड़े बोल किसके लिए कहे जा रहे हैं। विधायक ने तो यहां तक कह दिया कि जो लोग माता बहनों का सम्मान करना नहीं जानते वो सत्ता मैं बैठे हैं। विधायक पंडाग्रे की यह बात केंद्र के लिए है ? प्रदेश के लिए कही गई है या निकाय के लिए। इसके अलग अलग मायने जनता ही निकाल रही है और खूब चटखारे लेकर चर्चा भी कर रही है। देखें VIDEO