Vishwakarma Jayanti festival will be celebrated for 3 days: बैतूल में 8 फरवरी से 3 दिनों तक मनाया जाएगा विश्वकर्मा जयंती महोत्सव
गंज स्थित विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित हुई समाज समिति की महत्वपूर्ण बैठक
बैतूल। भगवान विश्वकर्मा जयंती महोत्सव को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम 8, 9, 10 फरवरी को भव्य रूप से आयोजित होगा। इसे लेकर बैतूल गंज स्थित विश्वकर्मा मंदिर में रविवार को एक बड़ी बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलेभर से आमला, चिचोली, भैंसदेही और सारणी सहित विभिन्न क्षेत्रों के समाजबंधु शामिल हुए।
बैठक में समाज समिति के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष मालवी ने बताया कि जयंती महोत्सव को सफल बनाने के लिए कार्य विभाजन किया गया है। दान राशि संग्रहण, आमंत्रण कार्ड वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बाइक रैली, पूजन व्यवस्था, स्वागत और भोजन की जिम्मेदारियां समाज के सदस्यों को सौंपी गई हैं। इस बार जयंती महोत्सव में समाज के वयोवृद्ध सदस्य को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। भगवान विश्वकर्मा की पूजन व्यवस्था का दायित्व बलराम मालवी को सौंपा गया है।
बैठक का संचालन समाज समिति के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र मालवी ने किया। बैठक में समाज के संरक्षक सीताराम मालवी, एस.डी. मालवी, डॉ. रामकिशोर मालवी, शेखर मालवी, सी.एल. मालवी, जिलाध्यक्ष गणेश प्रसाद मालवी, गोवर्धन मालवी (एडवोकेट), नरेंद्र मालवी (शिक्षक), प्रशांत मालवी, मनोज मालवी, बद्री प्रसाद मालवी, विवेक गुड्डू मालवी, देवेंद्र बबलू मालवी, जितेंद्र मालवी, विनय बंटी मालवी (युवा मंच अध्यक्ष), शिव मालवी, श्रवण मालवी, देवकुमार मालवी, कमल मालवी, रवि मालवी, नीतेश बंटी मालवी, विजय मालवी (चिचोली), उमेश मालवी (देहगुड़), हंसराज मालवी, महेश मालवी (कोसमी), मंगल मालवी, लोकेश मालवी और अन्य प्रमुख सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
महिलाओं की भागीदारी भी विशेष रूप से नजर आई। बैठक में सुषमा सुभाष मालवी, विमला लक्ष्मीनारायण मालवी, अर्चना बल्लू मालवी, अंजनी गोवर्धन मालवी, गायत्री गणेश मालवी, पुष्पा शशिकांत मालवी, सुनीता बलवीर मालवी, ममता मालवी, अलका रानू मालवी, कांता चिंधुलाल मालवी, विजेता कोमल मालवी, गीता महेश मालवी, शिला नारायण मालवी, उर्मिला रमेश मालवी, ज्योति मालवी, पिंकी दिनेश मालवी, सुनीता शिवदयाल, ममता सुरेश और कविता मालवी उपस्थित रहीं।
बैठक के अंत में समाज समिति के जिलाध्यक्ष गणेश प्रसाद मालवी ने सभी उपस्थित समाजबंधुओं का आभार व्यक्त किया। भगवान विश्वकर्मा जयंती महोत्सव के लिए तैयारियां जोरों पर हैं, और इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए समाज के सभी वर्ग मिलकर योगदान दे रहे हैं।