Vishwakarma Jayanti festival concluded with great enthusiasm: तीन दिवसीय विश्वकर्मा जयंती महोत्सव हर्षोल्लास से संपन्न, निकाली वाहन रैली

सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज की अग्रणी विभूतियों को मिला सम्मान


बुजुर्गों के पैर पखारे, दिवंगत आत्माओं को दी श्रद्धांजलि
विधायक हेमंत खंडेलवाल ने की विश्वकर्मा बढ़ई समाज समिति की सराहना
बैतूल। श्री विश्वकर्मा बढ़ई समाज समिति द्वारा भगवान विश्वकर्मा प्राकट्य उत्सव धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन सोमवार 10 फरवरी को श्री विश्वकर्मा बढ़ई समाज समिति द्वारा ऐतिहासिक वाहन रैली का आयोजन किया गया। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकली, जिसमें सैकड़ों समाजबंधुओं ने भाग लिया।
तीन दिवसीय आयोजन में हवन, पूजन, विशाल वाहन रैली और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया और समाजहित में योगदान देने वालों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए। हजारों समाजबंधुओं की उपस्थिति में भव्य समारोह संपन्न हुआ।
समाज समिति प्रमुख बलवीर मालवी ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन के पहले दिन भगवान विश्वकर्मा और लक्ष्मीनारायण का विधिवत पूजन और अभिषेक कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा बच्चों और बड़ों के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें जिलेभर से स्वजातीय बंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समारोह के अंतिम दिन जिलेभर से पधारे समाज बंधुओं द्वारा हवन-पूजन किया गया। इसके बाद विश्वकर्मा बढ़ई समिति द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों से विशाल वाहन रैली निकाली गई, जिसमें समाज के हजारों लोगों ने सहभागिता की। वाहन रैली के बाद मंदिर प्रांगण में आयोजित समारोह में लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त कन्हैय्यालाल मालवी और रुक्मणि मालवी ने अध्यक्षता की।
– 51 वर्षों की परंपरा,
कार्यक्रम की शुरुआत में जिले से पधारे बुजुर्गों के पैर समिति द्वारा पखारे गए, जिसके बाद समाज की दिवंगत आत्माओं को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समिति द्वारा विगत 51 वर्षों से यह भव्य जयंती आयोजन समाज के सहयोग से किया जा रहा है। समिति समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की भी हरसंभव मदद करने का प्रयास करती है। कार्यक्रम का मंच संचालन सचिव शशिकांत मालवी ने किया।
– प्रतिभागियों को किया सम्मानित
तीन दिवसीय भव्य आयोजन के अंतिम दिन मंच से सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा समाज हित में अतुलनीय योगदान देने वाले स्व गेंदलाल मालवी, स्व रतनलाल मालवी और स्व नाथूराम मालवी को मरणोपरांत ‘विश्वकर्मा रत्न’ से सम्मानित किया गया। जनहित में उत्कृष्ट कार्य करने पर डॉ निधि मालवी, डॉ अक्षय मालवी और एडवोकेट अदिति मालवी को विशिष्ट पुरस्कार से नवाजा गया। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाले सामाजिक बंधुओं का भी सम्मान किया गया।
– ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में बैतूल विधानसभा के विधायक हेमंत खंडेलवाल, घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा उइके, आमला विधायक योगेश पंडागरे, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार, जिला पंचायत अध्यक्ष हंसराज धुर्वे, जिले के प्रमुख व्यवसायी दीपक कपूर, राजेश आहूजा, डॉ अरुण जयसिंगपुरे, धीरज हिरानी, प्रवीण बिहारे, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बैतूल आनंद प्रजापति, भाजपा नेता जुबेर पटेल, चंद्रभान सिंह चंदेल सहित हजारों समाजबंधु उपस्थित रहे।
– समाज के उत्थान में अहम भूमिका निभा रही समिति: खंडेलवाल
विधायक हेमंत खंडेलवाल ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वकर्मा बढ़ई समाज समिति जिले की अग्रणी समितियों में से एक है। समाज के उत्थान में यह समिति अहम भूमिका निभा रही है, और वे स्वयं हमेशा समाज की मदद के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए समिति को बधाई दी।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button