Vishwakarma Jayanti celebrated as Spring Festival: ग्राम जम्बाड़ा में बसंत महोत्सव के रूप में मनाई विश्वकर्मा जयंती
ग्राम में निकाली बाइक रैली, हवन, पूजन और अभिषेक विधिवत संपन्न
बैतूल। आमला विकासखंड के ग्राम जम्बाड़ा में रविवार को भगवान विश्वकर्मा जयंती बसंत महोत्सव के रूप में बड़े धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह भव्य बाइक रैली से हुई, जो ग्राम की प्रमुख सड़कों से होते हुए कार्यक्रम स्थल जय बाबा के प्रांगण पर पहुंची। इसके पश्चात भगवान विश्वकर्मा जी का हवन, पूजन और अभिषेक विधिवत संपन्न हुआ। समाज के बुजुर्गों और प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।
इस आयोजन में बैतूल जिले और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित हुए। मंच पर आमला, सारणी और चिचोली के अध्यक्षों के साथ बैतूल जिले के जिलाध्यक्ष गणेश प्रसाद मालवी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। आमला समिति के संरक्षक नाथूराम विश्वकर्मा ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर आए हुए सामाजिक बंधुओं का अभिनंदन किया।
अध्यक्ष रंगलाल मालवी ने अपने उद्बोधन में समाज में विवाह से जुड़ी समस्याओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सामाजिक कार्यों में सभी की उपस्थिति अनिवार्य है। गौ सांसद युवराज मालवी ने युवाओं को समाजहित में आगे आकर कार्य करने का आह्वान करते हुए गौ रक्षा का संकल्प दिलाया और कहा, बंटोगे तो कटोगे, साथ रहोगे तो सेफ रहोगे। बैतूल जिले के जिलाध्यक्ष ने समाज के जरूरतमंद लोगों की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले सामाजिक बंधुओं को निःशुल्क ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और जरूरतमंद बच्चों के विवाह निःशुल्क कराए जाएंगे।
– जिला समाज समिति प्रमुख ने की बड़ी घोषणा
जिला समाज समिति प्रमुख बलवीर मालवी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समिति का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण जिला है, और विकासखंड स्तर पर गठित समितियां स्थानीय सामाजिक बंधुओं के हित में कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि स्थानीय समितियों के कार्यों को लेकर कोई शिकायत जिला समिति तक पहुंचती है, तो समिति हस्तक्षेप करने और आवश्यक कार्यवाही करने के लिए बाध्य होगी। इस दौरान आमला समिति द्वारा बैतूल जिले के विश्वकर्मा मंदिर में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कम दरों पर कमरे उपलब्ध कराने की मांग रखी गई। इस पर जिला समाज समिति प्रमुख ने महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि मंदिर में ग्रामीण श्रद्धालुओं के लिए ये कमरे निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। इस निर्णय से जिले के ग्रामीण समाज में हर्ष व्याप्त है।
– सामाजिक जागरूकता और एकता का दिया संदेश
भंडारा नागपुर से पधारे राजेंद्र मालवी ने समाज को संगठित रहने का संदेश देते हुए कहा, “हम बढ़ई समाज के लोग भगवान विश्वकर्मा जी के वंशज हैं, हमें एकजुट होकर समाज की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए। सारणी समिति के अध्यक्ष राजकुमार मालवी ने भी समाज को नई दिशा देने की बात कही। सारणी से अशोक मालवी विद्रोही ने कहा, “मुझे गर्व है कि मैंने बढ़ई समाज में जन्म लिया। हमें आपस में मिलकर समाजहित में कार्य करना चाहिए, भाई-भाई का दुश्मन न बने बल्कि एक-दूसरे का सहयोग करें।
कार्यक्रम में मंच संचालन गुलाब मालवी ने किया। आमला समिति द्वारा उपस्थित समाज के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया, जिनमें टीकाराम मालवी, हरिशंकर मालवी, कांता प्रसाद मालवी, गुड्डू मालवी, रमेश मालवी मैहतपुर, त्रिभुवन मालवी आमला, राजेश मालवी आमला, युवा मंच के अध्यक्ष पवन मालवी, युवराज मालवी छावल, जित्तेन्द्र मालवी जम्बाड़ा, अनिल मालवी देवगांव, राहुल मालवी मैहतपुर, नंदकिशोर मालवी, सुनील मालवी खापा, मनोज मालवी मैहतपुर सहित अन्य सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
– महिलाओं की रही महत्वपूर्ण भागीदारी
विश्वकर्मा जयंती महोत्सव में महिलामंडल की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसमें पुष्पा मालवी, उर्वशी मंजू गुलाब मालवी परसोडा, जया धनराज मालवी बोड़खि, रेखा हरिशंकर मालवी मोरखा, पुष्पा रंगलाल मालवी बोरगांव, मोनिका पवन मालवी आमला, पुष्पा टीकाराम मालवी, दुर्गा नाथूराम विश्वकर्मा जम्बाड़ा, वंदना कौशल बोरगांव, करुणा अनिल देवगांव, पदमा युवराज छावल, किरण त्रिभुवन मालवी खानापुर ने विशेष सहयोग दिया। कार्यक्रम के अंत में नाथूराम विश्वकर्मा ने सभी सामाजिक बंधुओं का आभार व्यक्त किया और समाज को संगठित रहकर आगे बढ़ने का संदेश दिया।