Election Boycott: रोड नहीं बना तो कर देंगे चुनाव का बहिष्कार, बोथी, सिहार के ग्रामीणों का एलान

Betul Daily Khabar- बैतूल। बैतूल जिले में आज भी गांवों तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं बनाई जा सकी हैं। हालत यह है कि ग्रामीण अब चुनाव का बहिष्कार करने जैसा कदम भी उठाने लगे हैं।जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम बोथी, सिहार के ग्रामीणों ने चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराया एवं चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में विकास नहीं होते और सड़क तक नहीं बन पा रही है, तो वह अपने मताधिकार का उपयोग क्यों करें। सड़क समस्या से जूझ रहे इन ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर पहुंच कर रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ मतदान करने से इनकार किया है। ग्रामीण बोथी से बारहालिंग सिहार तक की सड़क न बनने से नाराज हैं। इस रोड की हालत बेहद जर्जर है। जो राहगीरों की परेशानी का कारण है।

सिहार, बारामहु पहाडियों के बीच ताप्ती नदी के किनारे बसा आदिवासी ग्राम है। जिसमे 98 प्रतिशत आदिवासी निवास करते है। जिनकी जनसंख्या 600 के आसपास है। ग्राम बोथी से बारहलिंग सिहार तक ग्रेवल मार्ग का निर्माण किया गया था, जो अब खराब हो चुका है। आज दिनांक तक इस मार्ग के पहाड़ी नालों पर एक भी पुलिया का निर्माण नही किया गया है। ग्रामवासियों के आने जाने का मुख्य मार्ग है, तथा बारिश के दिनों में यह मार्ग पूर्ण रूप से बंद हो जाता है। जिससे ग्रामवासियों को आने जाने में तथा बीमार लोगो को अस्पताल ले जाने में बहुत मुसीबत का सामना करना पड़ता है, ग्रामवासियों को खाद बीज के लिए सेहरा, सोसायटी तक भी पहुंचना मुश्किल हो जाता है। ताप्ती नदी में बाढ़ होने पर बारिश के दिनो में ग्राम सिहार बारहलिंग तीर्थ स्थल तक पहुचने का यही मार्ग है। इस मार्ग के निर्माण हो जाने से ग्रामवासियों तथा सभी श्रध्दालुओं को आने जाने में सुविधा होगी, तथा उन्हें दिक्कतों का सामना नही करना पडेगा।

ग्रामीणों ने इन समस्याओं पर किया ध्यान आकर्षण-

बोथी, सिहार के ग्रामीणों ने बताया शाला तक जाने हेतु मार्ग ना होने से उनकी अगली पाठक्रम की शिक्षा ग्रहण करने से बच्चे वंचित हो जाते हैं। राशन दुकान तक जाने के लिये मार्ग नही है, वह सरकारी दुकान तक जाने के लिये खास कर बारिश में एवं ग्रीष्म काल काफी कठिनाइयो से गुजर कर जाते है। सबसे बडी समस्या नाली / पुलिया / सडक की है, कई बार दे चुके है, कोई कार्यवाही नही हुई है। ग्राम सिहार ( बरामहू) के ग्रामीणों ने बताया गांव में सडक नाली एवं रोड नही है। उप स्वास्थ्य तक पहुचाने के लिये मार्ग नही है कच्चा मार्ग है। किसी भी प्रकार का विवाह एवं कार्यक्रम के लिये कोई इंतजाम नही है। बीमार होने पर वाहन आने के लिये मार्ग नही है, कच्चा मार्ग बना हुआ है। ग्रामीणों ने कहा समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो हम किसी को चुनाव के समय आने नही देंगे ना ही वोटिंग करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button