Action:गांव की बिजली काटी, ग्रामीणों ने घेरा बिजली कंपनी का कार्यालय
स्थिति बेकाबू होने पर जान बचाकर बैतूल पहुंचे बिजली कंपनी के अधिकारी

बैतूल। जिले के आठनेर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पुसली में शुक्रवार को गांव की बिजली काटने से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए आठनेर में बिजली कंपनी के कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान ग्रामीणों और बिजली कंपनी के अधिकारियों के बीच गहमा-गहमी की स्थिति भी निर्मित हो गई। स्थिति बेकाबू हो जाने पर थाने पहुंचे अफसरों को मदद नहीं मिल पाई तो वे जान बचाकर बैतूल आए। शिवरात्रि ड्यूटी के कारण थाने में फोर्स नाम मात्र का था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली कंपनी द्वारा तानाशाही की जा रही है। पूरे गांव की बिजली काट दी है।

कंपनी के अधिकारियों ने ग्रामीणों से की चर्चा
मौके पर पहुंचे बिजली कंपनी के अधिकारियों ने ग्रामीणों से चर्चा की और बिजली का बिल जमा न करने पर कार्रवाई करने की जानकारी दी। ग्रामीणों का कहना है कि बिल जमा न करने वालों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाना चाहिए। पूरे गांव के लोगों को अंधेरे में रखना गलत है। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर कार्यालय के बाहर किया।
— 10 लाख बकाया है बिजली बिल–
बिजली कंपनी के दक्षिण संभाग के उप महाप्रबंधक अवधेश त्रिपाठी ने बताया कि पुसली गांव के 271 उपभोक्ताओं पर घरेलू बिजली का 10 लाख रुपये बकाया है। शुक्रवार को दोपहर दो बजे गांव की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। इसके बाद ग्रामीण आठनेर के विद्युत वितरण केंद्र पहुंच गए और हंगामा करते हुए जेई दुलीराम सरियाम का मोबाइल छीन लिया, दस्तावेज फाड़ दिए और मारपीट पर उतारू हो गए। उन्हें समझाइश दी गई। इसके बाद एक सहमति पत्र दिया गया है कि वे सभी दो दिन में राशि जमा कर देंगे। आठनेर थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया गया लेकिन वहां भी ग्रामीण पहुंच गए थे इस कारण अब बैतूल में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।