Video Car Fire : बैतूल–इंदौर हाईवे पर आग का शोला बन गई चलती कार, बाल बाल बचा परिवार
Today Betul News: बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बैतूल –इंदौर नेशनल हाईवे पर बुधवार रात में चलती कार आग का शोला बन गई। कार में सवार चार लोगों ने जैसे तैसे उससे उतरकर अपनी जान बचाई।
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार बैतूल–इंदौर नेशनल हाईवे पर भडूस गांव के समीप कार में अचानक आग लग गई। कार में भैंसदेही के विजय ग्राम से एक परिवार के चार सदस्य सवार होकर बैतूल की ओर आ रहे थे। कार में आग लगते ही चालक ने तत्काल ही उसे हाईवे के किनारे खड़ा किया और सभी को बाहर निकाला। कुछ ही देर में आग इतनी तेजी से भड़क गई कि पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।
देखते ही देखते कार आग का शोला बन गई। कार में आग किस वजह से लगी यह तो पता नही लग पाया है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के कारण कार में आग लग गई होगी।