Vespa Scooter : कमाल के हैं वेस्पा के लग्जरी स्कूटर, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Vespa Scooter 🛵: भारत में अनेक टू-व्हीलर कंपनियां हर तरह के ग्राहकों के लिए स्कूटर बनाती हैं। लेकिन इनमें Vespa अकेली ऐसी कंपनी है जो ग्राहकों के लिए प्रीमियम स्कूटर बनाती है। Piaggio ने भारतीय बाजार में दो नए स्कूटर Vespa 125 और Vespa 150 पेश किए हैं।

सबसे खास बात यह है दोनों अपडेटेड मॉडल्स हैं और कंपनी के मुताबिक ये लग्जरी स्कूटर सेगमेंट में आते हैं। लॉन्च किए गए दोनों स्कूटर लेटेस्ट BS6 Phase 2 नॉर्म्स के साथ कंप्लायंट से लैस हैं। नए Vespa Dual 125 और Vespa Dual 150 आपको डुअल टोन कलर ऑप्शन में मिलेंगे।

आपको बताते हैं इन नए स्कूटर्स की कीमत और इनमें मिलने वाले फीचर्स की जानकारी …

बताया जा रहा है कि वेस्पा के इन स्कूटर्स को इटली में डिजाइन किया गया है। कंपनी इन स्कूटर्स को कॉलेज जाने के लिए, इधर-उधर घूमने जाने के लिए और पहले इंटरव्यू पर जाने के लिए परफेक्ट स्कूटर बताया है। ये स्कूटर यूथ को टारगेट करते हैं। कीमत की बात करें तो नए Vespa VXL 125 की कीमत 1.32 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, इस स्कूटर के 150 VXL वेरिएंट की कीमत 1.49 लाख रुपये बताई जा रही है। नई वेस्पा डुअल रेंज में लोगों को नए कलर ऑप्शन्स के अलावा आरामदायक बैकरेस्ट और बॉडी पैनल पर नई स्टिकर्स देखने को मिलेंगे।

Vespa SXL 125 और Vespa SXL 150 मॉडल को रेक्टेंगुलर हेडलैंप डिजाइन के साथ उतारा गया है। नये Vespa Dual VXL 125 और 2023 Vespa Dual VXL 150 को पर्ल व्हाइट और बेज, पर्ल व्हाइट और Azuro Provenza के अलावा पर्ल व्हाइट और मैट ब्लैक रंग में उतारा गया है। इसके अलावा Vespa Dual SXL 125 और Vespa Dual SXL 150 स्कूटर कोपर्ल व्हाइट और मैट रेड शेड में उपलब्ध कराया गया है। ये दोनों ड्यूल टोन रेंज वाले स्कूटर बिक्री के लिए देश भर में कंपनी के 250 से ज्यादा डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो रहे हैं।

Piaggio व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड में 2W डोमेस्टिक बिजनेस के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट अजय रघुवंशी ने कहा कि “Vespa ड्यूल अपने यूनिक और शानदार कलर स्कीम के चलते सबसे अलग है जो कि लोगों का ध्यान खींचेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि यूथ को अपनी ओर आकर्षित करने में ये दोनों माडल सफल होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button