Power Cut: ग्रामीण अंचलों में अघोषित बिजली कटौती से हालत बदतर
Betul News : बैतूल। ग्रामीण अंचलों में इन दिनों लगातार अघोषित बिजली कटौती से दिन पर दिन हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं। कटौती का कोई समय निश्चित नही होने से बिजली कब चली जाएगी यह किसी को पता नही होता है। तीन- चार घंटे के बाद बिजली आकर फिर अचानक चली जाती है जिससे ग्रामीण परेशान हो गए हैं।
रविवार के दिन भीमपुर ब्लॉक के दामजीपुuरा क्षेत्र में घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रही जिसके चलते ग्रामीण गर्मी से हलकान हो गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस संबंध में जब उन्होंने विद्युत कंपनी के जेई अमृते को फोन लगाया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। ग्रामीणों ने कहा कि इसकी शिकायत वे कलेक्टर से करेंगे।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि दामजीपुरा क्षेत्र में आए दिन बिजली कटौती की समस्या बनी रहती है। भीषण गर्मी में जहां पंखा एवं कूलर के बिना एक मिनट भी रहना मुश्किल हो रहा है वहीं ग्रामीण घंटो बिजली नही रहने से तल्खी में रहने को मजबूर हैं। एैसी स्थिति में जब ग्रामीण शिकायत करते हैं तो उनकी शिकायत सुनने वाला भी कोई नही है।
उन्होंने बताया कि विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी मेंटेनेंस के चलते कटौती होना बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं लेकिन इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती का आखिर जिम्मेदार कौन है इसकी कोई भी जिम्मेदारी नही ले रहा है। रात में भी बिजली कटौती की जा रही है जिससे लोग सो नही पा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जब भी विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से बिजली कटौती की शिकायत की जाती है वे संतोषप्रद जवाब नही देते हैं। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा दामजीपुरा में लगातार विद्युत कटौती की जा रही है जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है।