तुअर में तेजी: बैतूल मंडी में तुअर के दाम 10 हजार रुपये से अधिक हुए
बैतूल मंडी भाव-31 मई 2023
TODAY BETUL MANDI BHAV : बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बडोरा की कृषि उपज मंडी में तुअर के दामों में खासा उछाल आ गया है। बुधवार को मंडी में तुअर के दाम उछलकर 10 हजार रुपये के पार हो गए। तुअर के दामों में आ रही तेजी की वजह से आवक भी बढ़ने लगी है। किसानों का कहना है कि उन्हें इस बार उम्मीद ही नहीं थी कि तुअर के दाम बढ़कर 10 हजार रुपये के पार भी हो सकते हैं।
मंडी में बुधवार को तुअर की आवक 32 बोरा की हुई। इसकी नीलामी न्यूनतम 9300 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर अधिकतम 10001 रुपये के बीच की गई। मंडी में गेहूं, मक्का और सोयाबीन के दामों में तेजी नहीं आ रही है।