Train Cancelled: 24 फरवरी तक रद्द रहेगी पंचवेली एक्सप्रेस

Train Cancelled: 24 फरवरी तक रद्द रहेगी पंचवेली एक्सप्रेस

बैतूल। रेलवे ने उज्जैन, देवास, इंदौर रेल लाइन दोहरीकरण के लिए मेगा ब्लॉक लिया है। ब्लॉक के चलते रतलाम मंडल से शरू होने वाली और गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। इंदौर से छिंदवाड़ा पंचवेली एक्सप्रेस 24 फरवरी तक रद्द रहेगी। ट्रेन क्र. 19343 इंदौर- छिंदवाड़ा भंडार कुंड चलने वाली पंचवेली एक्सप्रेस 10 से 23 फरवरी और ट्रेन क्र. 19344 भंडारकुंड-छिंदवाड़ा-इंदौर तक चलने वाली पंचवेली 11 से 24 फरवरी तक रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें: Smuggling:बोलेरो में क्रूरतापूर्वक भरे थे गोवंश,  10 किलोमीटर पीछा करने के बाद पकड़ाए तस्कर

ट्रेन रद्द होने से जिले के यात्रियों को इंदौर और छिंदवाड़ा जाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यात्रियों को इस बीच दूसरी ट्रेनों से इंदौर और छिंदवाड़ा की यात्रा करना पड़ेगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर-छिंदवाड़ा रूट पर दो अप और दो डाउन में चार पंचवेली एक्सप्रेस चलती हैं। यह ट्रेनें 10 और 11 फरवरी से रद्द की जा रही है। चारों ट्रेनें 14 दिनों तक बंद रहेगी।ट्रेन क्र. 19343 इंदौर- छिंदवाड़ा भंडारकुंड 10 से 23 फरवरी, ट्रेन क्र. 19344 भंडारकुंड- छिंदवाड़ा- इंदौर 11 से 24 फरवरी, ट्रेन क्र. 09590 भंडारकुंड- छिंदवाड़ा- बैतूल 11 से 24 फरवरी तथा ट्रेन क्र. 09589 बैतूल-छिंदवाड़ा-भंडा रकुंड एक्सप्रेस 11 से 24 फरवरी तक रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें: Accident News: बैतूल–इंदौर हाईवे पर पलटा ट्रक: चालक गंभीर रूप से घायल

आगामी आदेश तक 2 ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाए:

रेलवे के अनुसार गोंडवाना और जयपुर एक्सप्रेस का काटोल व नरखेड़ में स्टॉपेज यथावत रहेगा। गोंडवाना एक्सप्रेस का स्टॉपेज काटोल व नरखेड़ पर रहेगा, वहीं जयपुर एक्सप्रेस का स्टॉपेज काटोल स्टेशन पर किया था। दोनों ट्रेनों का स्टॉपज रेलवे ने आगामी आदेश तक बढ़ा दिया है। इसके अलावा बिलासपुर-अमृतसर से जबलपुर तक चलाई जाएगी। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भी आगामी आदेश इससे अमरावती जाने वाली तक नरखेड़ स्टेशन पर रुकेगी।
जबलपुर से अमरावती तक चलने वाली जबलपुर एक्सप्रेस 12 फरवरी को केवल नागपुर तक जाएगी। यह ट्रेन अमरावती तक चलती है, लेकिन एक दिन ट्रेन केवल जबलपुर से नागपुर तक चलेगी और 13 फरवरी को नागपुर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button