Today Betul News: 65 वर्षीय बुजुर्ग की खेत के कुंए में गिरने से हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
Today Betul News : बैतूल। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम हिवरखेड़ी में खेत में बने कुएं में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग अनियंत्रित होकर गिर गया जिसमें उसकी मौत हो गई।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दासु पुवारे उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम हिवरखेडी शुक्रवार रात खाना खाने के बाद सो रहा था। इसके बाद परिजन भी सो गए । परिजन सुबह खेत पहुंचे तो खेत में बने हुए में बुजुर्ग का शव तैरता हुआ दिखाई दिया ।जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों ने खेड़ी चौकी में की। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों और पुलिस ने शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद जिला अस्पताल लाया और पोस्टमार्टम करने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है।
परिजनों ने बताया है कि बुजुर्ग का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और बुजुर्ग को रात में चलने की आदत थी। वह रात में खेत तरफ गया और अनियंत्रित होकर कुएं में गिर गया। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।