Three friends together said goodbye to government service: तीन दोस्तों ने एक साथ सरकारी सेवा को कहा अलविदा
एक गांव, एक बचपन, एक साथ रिटायर हुए तीनों दोस्त
बैतूल। चिचोली क्षेत्र के ग्राम बारंगवाड़ी में एक साथ तीन जिगरी दोस्तों ने अपनी-अपनी सरकारी सेवाओं को अलविदा कहा। एक ही गांव में जन्मे, साथ पढ़े, साथ बड़े हुए और अब साथ रिटायर हुए इन तीनों ने दिखा दिया कि दोस्ती उम्र और ओहदों से नहीं, जज़्बात से निभती है।
बचपन के साथी दीनदयाल यादव, अमर लाल यादव और प्रेम लाल यादव सरकारी सेवाओं से सेवानिवृत्त हुए। खास बात यह रही कि तीनों अलग-अलग विभागों में कार्यरत थे, पर दोस्ती की डोर हमेशा एक रही।
दीनदयाल यादव और अमर लाल यादव ने वन विभाग में सेवा दी, वहीं प्रेम लाल यादव ने पुलिस विभाग में अपनी निष्ठा और कर्तव्य से जिले की सेवा की। तीनों की रिटायरमेंट एक साथ होने पर गांव में खुशी का माहौल था।
इस खास मौके पर राजेश यादव, पंकज डोंगरे सहित अनेक ग्रामवासी, परिजन और इष्ट-मित्र उपस्थित रहे। सभी ने तीनों को सेवा निवृत्ति की बधाई दी और उनकी दोस्ती की सलामती के लिए मंगलकामनाएं कीं। कार्यक्रम के दौरान पुरानी यादें ताज़ा हुईं और एक भावुक क्षण तब आया जब तीनों मित्रों ने एक-दूसरे को गले लगाया और कहा सरकारी सेवा से भले विदाई हो गई, पर दोस्ती अब भी जवान है।