Third day of Akshaya : अक्षय तृतीया पर करें माता लक्ष्मी का पूजन, पूरे साल रहेंगी धन की कृपा
Worship Goddess Lakshmi on Akshaya Tritiya, you will be blessed with wealth throughout the year
वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तिथि में अक्षय तृतीया का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले अक्षय तृतीया का मतलब जिसका क्षय न हो उसे अक्षय कहा जाता है। आगामी 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर्व को मनाया जाएगा, जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस पावन पर्व पर धन की देवी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने और सुख संपत्ति के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं।
हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले अक्षय तृतीया पर्व के दिन यदि कोई माता लक्ष्मी की आराधना विधि-विधान से और मंत्रों का जप करता है, तो उसे माता लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है। मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना और दान देना काफी अच्छा होता है।
मानव जीवन में सभी की कल्पना होती है कि उसके पास भरपूर पैसा रहे। माता लक्ष्मी का घर में सदैव निवास रहे। अक्षय तृतीया पर माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करने के बाद आदि शंकराचार्य द्वारा रचित कनकधारा स्तोत्र पढ़ना या सुनना चाहिए। या तो माता लक्ष्मी के मंत्र को कमलगट्टे की माला से जपना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि जो भक्त अक्षय तृतीया पर माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करता है, उस पर पूरे साल धन की देवी की कृपा बरसती है।