Hanuman Janmotsav : बैतूलबाजार में हनुमान जन्मोत्सव की धूम, चौकीपुरा में हुआ भंडारा, हजाराें भक्तों ने पाई प्रसादी
सामुदायिक मंगल भवन में 21 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया
Today Betul News : बैतूलबाजार। गुरुवार को पूरे नगर में हनुमान जन्मोत्सव की धूम रही। इस दौरान दोपहर से शाम तक जगह जगह भंडारा प्रसादी वितरण होता रहा। संकट मोचन हनुमान जन्मोत्सव मनाने के लिए हनुमान मंदिरों में साज सज्जा की गई थी और सुंदर काण्ड, हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चौकीपुरा स्थित हनुमान मंदिर में जन्मोत्सव मनाया गया। एक दिन पहले से ही धर्मप्रेमी जनता द्वारा मंदिर को सजाया गया।
गुरुवार की सुबह मंदिर में भक्तों द्वारा पूजन पाठ किया गया और सुंदरकांड पाठ कर हवन भी किया गया। इसके बाद कन्याभोज कर भंडारा प्रसादी वितरण किया गया। शाम तक चले भंडारे में हजारों भक्तों के द्वारा प्रसादी ग्रहण की।
आयोजन में मार्गदर्शक शिवनाथ वर्मा, रिटायर्ड शिक्षक देवी प्रसाद वर्मा, गंगालाल राठौर, कुर्मी समाज नगर अध्यक्ष अनिल वर्मा, कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष अशोक वर्मा, गोलू पहलवान, धर्मेंद्र वर्मा, चमन चौरसिया, विनय वर्मा, पवन वर्मा, दिलीप वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, मल्लू चौधरी, सारंग वर्मा, प्रखिल वर्मा, नितिन वर्मा, नरेंद्र विजयकर, गोलू चौधरी, मुकेश डागा, संदीप चौधरी सांसद प्रतिनिधि अनूप वर्मा, पप्पू चौधरी, कपिल पंडिया, सुभाष वर्मा, जीतेंद्र खतरी, अरूण बड़ोनिया, अनिल लोनारे, मृणाल चौरसिया, योगित वर्मा, मुकुल चौरसिया समेत युवा टीम के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
सामुदायिक मंगल भवन में 21 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया
हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर नगर के सामुदायिक मंगल भवन में हनुमान भक्तों द्वारा 21 बार हनुमान चालीसा का पाठ संपन्न कराया गया। इस कार्यक्रम के लिए भक्तों द्वारा बस स्टैंड से मंगल भवन तक सड़क को भगवा रंग के झंडे बैनर और तोरण बांध कर सजाया गया था। सुबह नौ बजे मंगल भवन पर हनुमान जन्मोत्सव मनाने का कार्य शुरू हुआ।
पुजारी द्वारा पूजा अर्चना संपन्न कर भजन मंडली द्वारा 21 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया उसके बाद आरती कर भंडारा प्रसादी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में सौम्या वर्मा, नमन वर्मा, हर्ष पवार, अमन वर्मा,, शुभ वर्मा, मयूर रूसिया, अभय पवार, नितीन पटवारी, नितीन वर्मा, शिवम वर्मा, संजय काले, निलेश बारंगे, हासिल वर्मा समेत पूरी युवा टीम का विशेष सहयोग रहा।