सच्चे कांग्रेस सिपाही को बुलाने की जरूरत नहीं, आरोप सरासर गलत: राजेश साहू बाबा
एनएसयूआई ग्रामीण अध्यक्ष के आरोपों पर प्रवक्ता ने दी सफाई
बैतूल। ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा मलाजपुर में आयोजित जय बापू जय भीम जय संविधान कार्यक्रम पर विवाद गहराता जा रहा है। ब्लॉक प्रवक्ता राजेश साहू बाबा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चिचोली एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष अमन खान के आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र का था और इसमें किसी भी प्रकार की निमंत्रण की आवश्यकता नहीं थी।
राजेश साहू बाबा ने बताया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार 17 जनवरी, को मलाजपुर की पवित्र धरा पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन की जानकारी ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष नेकराम यादव ने कांग्रेस के ग्रुप में साझा की थी।
प्रवक्ता ने कहा कि एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण अमन खान द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं, वे पूरी तरह गलत हैं। उन्होंने कहा कि चिचोली शहर अध्यक्ष द्वारा भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था और उन्होंने किसे बुलाया और किसे नहीं, यह उनकी जिम्मेदारी थी। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के कार्यक्रम में इस प्रकार के आरोप सरासर अनुचित हैं। राजेश साहू बाबा ने कहा कि सच्चे कांग्रेस सिपाही को निमंत्रण की आवश्यकता नहीं होती। कांग्रेस का नाम सुनकर ही वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाते हैं। उन्होंने कहा, यह कार्यक्रम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए था और इसका उद्देश्य बाबा साहब अंबेडकर और संविधान की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना था। आरोप लगाना केवल ध्यान भटकाने का प्रयास है।