Faculty Induction Program: फैकल्टी इंडक्शन कार्यक्रम में शिक्षकों को सिखाए आधुनिक अध्यापन के गुर
श्री बालाजी इंस्टीट्यूट में विद्यार्थियों के विकास के लिए आयोजित हुआ दो दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम
बैतूल। जिले के एकमात्र इंजीनियरिंग कॉलेज श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में इंजीनियरिंग छात्रों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से दो दिवसीय फैकल्टी इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आउटकम बेस्ड एजुकेशन और आधुनिक तकनीकी साधनों का उपयोग शिक्षण में बेहतर तरीके से करना था।
कार्यक्रम के पहले दिन कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर पी.जे. शाह ने शिक्षक के दैनिक जीवन में महत्व और अध्यापन में तकनीकी साधनों के उपयोग पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके बाद वाइस प्रिंसिपल शशांक माने ने एनपीटीईएल और स्वयं पोर्टल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी साझा की। दूसरे दिन अकादमिक डीन प्रोफेसर भावेश खासदेव ने फैकल्टी को आउटकम बेस्ड टीचिंग के गुर सिखाए और प्रभावशाली शिक्षण के लिए उपयोगी टिप्स दिए। अंत में प्राध्यापक वी. के. पांडे ने प्रभावशाली शिक्षण में इंटरपर्सनल स्किल्स के महत्व पर अपने अनुभव साझा किए और आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को अंतिम स्वरूप प्रदान किया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर भावेश खासदेव के मार्गदर्शन में हुआ। यह आयोजन शिक्षकों के लिए नई शिक्षण विधियों को समझने और उनका प्रभावी उपयोग करने में सहायक साबित हुआ। कार्यक्रम की सफलता ने इंजीनियरिंग छात्रों के बेहतर भविष्य की संभावनाओं को और भी सुदृढ़ किया।