Theft attempt in State Bank: स्टेट बैंक की कोलगांव शाखा में दीवार तोड़कर घुसे चोर, नहीं लगा कुछ हाथ
Theft attempt in State Bank: स्टेट बैंक की कोलगांव शाखा में दीवार तोड़कर घुसे चोर, नहीं लगा कुछ हाथ
बैतूल। जिले में चोरों के हौसले कितने बुलंद हो रहे हैं कि वे अब बैंक की शाखा में दीवार तोड़कर चोरी का प्रयास करने में भी पीछे नही रह रहे हैं। बैतूलबाजार थाना क्षेत्र के कोलगांव में स्थित स्टेट बैंक की शाखा के भवन में चोरों ने दीवार को छेनी और हथौड़ी से तोड़कर भीतर प्रवेश कर लिया। चोरों ने पीछे के दरवाजे से शाखा के एक कक्ष के अंदर तक पहुंचने में कामयाबी तो हासिल कर ली लेकिन इसके आगे नहीं जा सके। रविवार को सूचना मिलने पर बैतूलबाजार पुलिस मौके पर पहुंची और डाग स्क्वाड की मदद से पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जिस हिस्से की दीवार को तोड़कर भीतर प्रवेश करने के लिए सुराख बनाया गया है वहां पर फिंगर प्रिंट भी तलाशे जा रहे हैं।
बैतूलबाजार थाना प्रभारी एआर खान ने बताया कि स्टेट बैंक की कोलगांव में स्थित शाखा भवन के पीछे खेत है। यहां से ही अज्ञात चोरों ने दीवार में सुराख किया और भीतर प्रवेश कर लिया। हालांकि चोर बैंक की शाखा के उस हिस्से तक नहीं पहुंचे जहां पर कैश रखा होता है। बैंक के अधिकारियों ने निरीक्षण करने के बाद बताया है कि चोर कुछ भी नहीं ले जा सके हैं। खान के अनुसार कोलगांव की बैंक की इस शाखा में पूर्व में भी दो बार चोरी का प्रयास किया गया है लेकिन इससे बैंक प्रबंधन ने कोई सबक नहीं लिया। बैंक की शाखा में गार्ड तक की व्यवस्था नही है। बैंक की ओर से आवेदन दिया गया है लेकिन कुछ चोरी नहीं गया है इस कारण मामला दर्ज नहीं किया गया है।