क्षत्रिय लोनारी कुनबी समाज का हल्दी कुमकुम 19 जनवरी को

बैतूल। आमची माती, आमची संस्कृति लोणारी कुनबी भगिनी समिति के तत्वाधान में 19 जनवरी को समाज का हल्दी कुमकुम कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विगत 12 जनवरी को कुनबी समाज सांस्कृतिक मंगल भवन में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सभी बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मनोरंजक खेल का सभी ने आनंद उठाया। समाज की अध्यक्ष श्रीमती सिद्धलता महाले ने सामाजिक बहनों को हल्दी कुमकुम कार्यक्रम मे उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया। हल्दी कुमकुम समिति की प्रभारी वनिता बोहरपी, मनीषा कनाठे, योगिता गायकवाड, जमना पंडाग्रे के नेतृत्व में हल्दी कुमकुम के कार्यक्रम की व्यवस्था संभालेंगे। कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष सुनीता देशमुख, सह उपाध्यक्ष संगीता चढोकर, सचिव- ज्योति बारस्कर, सहसचिव अल्का वागद्रे, कोषाध्यक्ष वंदना पंडाग्रे, सह कोषाध्यक्ष- दीपिका वागद्रे संयुक्त सचिव दुर्गा दवंडे ने अखंड सौभाग्य की कामना करते हुए 19 जनवरी के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग की अपेक्षा की है।
खेलकूद प्रतियोगिता के ये रहे विजेता –
हाऊजी टाइम गेम में गीता कुबडे, हल्दी कुमकुम तिल और गुड गेम में भावना ताई लोखंडे और मधुबाला ताई देशमुख, टिशू पेपर गेम में मनीषा कनाठे और राजेश्वरी लिखितकर, चेयर रेस में आशा ताई मानकर और सुनीता मानकर, बॉल पासिंग गेम में संगीता वराठे और मनीषा गावंडे और मानाचा शेला मनीषा कनाठे ने प्राप्त किया। समिति इन विजेता महिलाओं को 19 जनवरी को हल्दी कुमकुम कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान करेगी।




