JEE-IIT Result : आर.डी कोचिंग क्लासेस ने फिर रचा इतिहास
तनीष राठौर ने हासिल की ऑल इंडिया 117वीं रैंक
JEE-IIT Result : बैतूल। बैतूल जिला मुख्यालय पर देश के महानगरों जैसी कोचिंग सुविधा प्राप्त हो इस हेतु आर.डी.कोचिंग क्लासेस लगातार प्रयासरत है। जिसके परिणाम भी अब दिखने लगे है। रविवार की सुबह जेईई-आईआईटी एडवांस के रिजल्ट घोषित हुए। जिसमें आर.डी.कोचिंग क्लासेस ने एक बार फिर इतिहास रचा है।
बैतूल जिले के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान आर.डी.कोचिंग क्लासेस के 10 छात्र-छात्राओं ने क्वालीफाई किया है। क्वालीफाई हुए छात्रों में तनीष राठौर 117वीं रैंक, आस्तिक वागद्रे 644 रैंक, कुमकुम धाड़से 885 रैंक, शाश्वत गाकरे 1113 रैंक, आदित्य धुर्वे 1437 रैंक, कपिल महाले 3547 रैंक, हिरदेश साहू 4004 रैंक, प्रियांशु नाईक 9185 रैंक, अनमोल जैन 9257 रैंक, मन्नत त्रिवेदी ने 48 (Preparatory) रैंक हासिल की है।
इस सफलता का श्रेय छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं कोचिंग की डायरेक्टर ऋतु खण्डेलवाल को दी है। उल्लेखनीय है कि जिले के आरडी कोचिंग क्लासेस द्वारा पिछले पांच वर्षाें से छात्र-छात्राओं के लिए कोचिंग प्रारंभ कर महानगरीय स्तर की सुविधा देने का कार्य किया जा रहा है।
पिछले 5 वर्षाे से आरडी कोचिंग के छात्र-छात्राएं आईआईटी में चयनित हो रहे है। चयनित हुए छात्र-छात्राओं को संस्थान की संचालिका ऋतु खण्डेलवाल ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। संस्थान की इस उपलब्धि से छात्र-छात्राओं सहित पालकों में भी हर्ष व्याप्त है।